Indo-US trade deal : ऐसा लग रहा है कि अमेरिका के साथ भारत की ट्रेड डील जल्द हो सकती है। कम से अमेरिका में कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयरों को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है। आज एक्सपोर्ट से जुड़ी और IT कंपनियों में जोरदार एक्शन देखने को मिला। इससे साथ ही ट्रेड डील की उम्मीद में IT और ऑटो शेयरों में भी एक्शन देखने को मिला। निफ्टी 50 पैक में इंफोसिस और HCL टेक्नोलॉजीज आज टॉप गेनर्स में शामिल रहे। इनमें 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा LTTS, INTELLECT, LTI MINDTREE, PERSISTENT और TCS में भी अच्छी तेजी रही।
