क्विक कॉमर्स कंपनियों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल अमेजॉन ने क्विक कॉमर्स में उतरने का एलान किया है। अमेजॉन के इस कदम से क्विक कॉमर्स (quick commerce) में जंग और बढ़ गई है। अमेजॉन ने 15 मिनट में डिलिवरी वाली सर्विस 'तेज' लॉन्च की है। फिलहाल बंगलुरू से इसकी शुरुआत हुई है। इसके जरिए कंपनी की जोमैटो (Zomato) के ब्लिंकिट (Blinkit), स्विगी (Swiggy) के इंस्टमार्ट (Instamart) के साथ ज़ेप्टो फ्लिपकार्ट मिनट्स (Zepto Flipkart Minutes) और बिगबास्केट (BigBasket) को टक्कर देने की तैयारी है।