Get App

Zomato और Swiggy में तेज गिरावट, अमेजॉन की नई क्विक कॉमर्स सर्विस 'तेज' ने दिया झटका

अमेजॉन की क्विक कॉमर्स सर्विस तेज 15 मिनट में डिलीवरी सर्विस शुरू करेगी। कंपनी ने बंगलुरु से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। अमेजॉन के इस कदम के चलते क्विक कॉमर्स कंपनियों पर दबाव देखने को मिल रहा है। आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में SWIGGI, ZOMATO और D-MART तीनों दबाव में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 11:27 AM
Zomato और Swiggy में तेज गिरावट, अमेजॉन की नई क्विक कॉमर्स सर्विस 'तेज' ने दिया झटका
D-MART में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। एनएसई पर ये शेयर 75.90 रुपए यानी 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 3739 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है

क्विक कॉमर्स कंपनियों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल अमेजॉन ने क्विक कॉमर्स में उतरने का एलान किया है। अमेजॉन के इस कदम से क्विक कॉमर्स (quick commerce) में जंग और बढ़ गई है। अमेजॉन ने 15 मिनट में डिलिवरी वाली सर्विस 'तेज' लॉन्च की है। फिलहाल बंगलुरू से इसकी शुरुआत हुई है। इसके जरिए कंपनी की जोमैटो (Zomato) के ब्लिंकिट (Blinkit), स्विगी (Swiggy) के इंस्टमार्ट (Instamart) के साथ ज़ेप्टो फ्लिपकार्ट मिनट्स (Zepto Flipkart Minutes) और बिगबास्केट (BigBasket) को टक्कर देने की तैयारी है।

अमेजॉन की क्विक कॉमर्स सर्विस तेज 15 मिनट में डिलीवरी सर्विस शुरू करेगी। कंपनी ने बंगलुरु से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस महीने से के अंत तक 'तेज' की सर्विस पूरी तरह से शुरू होना संभव है। अमेजॉन की पहले अगस्त में क्विक सर्विस में एंट्री की योजना थी।

अमेजॉन के इस कदम के चलते क्विक कॉमर्स कंपनियों पर दबाव देखने को मिल रहा है। आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में SWIGGI, ZOMATO और D-MART तीनों दबाव में हैं। SWIGGI की बात करें तो ये स्टॉक एनएसई पर 23.85 अंक यानी 4.39 फीसदी की गिरावट के साथ 520 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 516.50 रुपए हैं। आज यह शेयर 527 रुपए पर खुला था। वहीं, कल ये 543.75 रुपए पर बंद हुआ था। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,331,630 शेयर के आसपास दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें