Get App

Shelter Pharma IPO Listing: खुदरा निवेशकों ने जमकर लगाए थे पैसे, 5% डिस्काउंट पर लिस्टिंग ने कराया तगड़ा घाटा

Shelter Pharma IPO Listing: इंसानों के साथ-जानवरों के लिए भी प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली शेल्टर फार्मा (Shelter Pharma) के शेयरों की आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों ने इसमें धुंआधार पैसे लगाए थे और उनका हिस्सा 22 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। जानिए कंपनी इससे मिले पैसों का इस्तेमाल कैसे करेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 23, 2023 पर 4:22 PM
Shelter Pharma IPO Listing: खुदरा निवेशकों ने जमकर लगाए थे पैसे, 5% डिस्काउंट पर लिस्टिंग ने कराया तगड़ा घाटा
Shelter Pharma IPO Listing: शेल्टर फार्मा के आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 22.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था जबकि ओवरऑल यह इश्यू 15.25 गुना भरा था। आज इसकी बीएसई एसएमई पर लिस्टिंग हुई।

Shelter Pharma IPO Listing: इंसानों के साथ-जानवरों के लिए भी प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली शेल्टर फार्मा (Shelter Pharma) के शेयरों की आज मार्केट में शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों ने इसमें धुंआधार पैसे लगाए थे और उनका हिस्सा 22 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। अब शेयरों की बात करें तो आईपीओ निवेशकों को यह 42 रुपये के भाव पर जारी हुआ है। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी 39.97 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला और उनकी पूंजी लिस्टिंग पर 4.83 फीसदी घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर 37.98 रुपये (Shelter Pharma Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गए थे लेकिन फिर यह रिकवर होकर 41.96 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसी अपर सर्किट पर यह बंद भी हुआ है यानी कि हर शेयर पर आईपीओ निवेशक मामूली घाटे में हैं।

Shelter Pharma IPO की डिटेल्स

शेल्टर फार्मा का 16.03 करोड़ रुपये का आईपीओ 10-14 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 22.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था जबकि ओवरऑल यह इश्यू 15.25 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 38.16 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए कंपनी को जो पैसे मिले हैं, उसका इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें