26 दिसंबर को एनएसई पर सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान तेल विपणन कंपनियों (OMC) के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। यह उछाल दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी मार्सक (Maersk)के लाल सागर रूट से फिर के जहाजों का परिचालन शुरू करने के फैसले के बाद आया। सुबह 11:30 बजे तक OMC स्टॉक की कीमतों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। इस समय के आसपास एचपीसीएल 391.86 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 6 फीसदी की बढ़त दिखाता है। बीपीसीएल 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 453.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जबकि आईओसीएल 2.74 फीसदी की तेजी लेकर 106.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।