Shoppers Stop share: शॉपर्स स्टॉप के शेयरों में आज 11 सितंबर को 10 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 8.94 फीसदी की बढ़त के साथ 888.60 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने आज 934.40 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया। दरअसल, अगस्त में शॉपर्स स्टॉप ने हॉलीवुड मेकअप ब्रांड मैक्स फैक्टर के साथ स्ट्रेटेजिक कोलैबोरेशन की घोषणा की है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 9,756 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 623 रुपये है।
