Get App

Short Call : विदेशी बाजारों के संकट का भारत पर असर नहीं, स्मॉलकैप-मिडकैप स्टॉक्स में इनवेस्टर्स की खरीदारी जारी

पिछले एक महीने में Garden Reach Shipbuilders का स्टॉक करीब 16 फीसदी चढ़ा है। इस स्टॉक को लेकर टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिस्ट्स की राय अलग-अलग है। Elara ने इस स्टॉक की रेटिंग घटाई है। उसने 'एक्युमुलेट' से अपनी राय बदलकर 'सेल' कर दी है। इसकी वजह एक बड़े ऑर्डर का स्थगित होना है। इसका असर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ पर पड़ेगा। लेकिन, ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2023 पर 11:58 AM
Short Call : विदेशी बाजारों के संकट का भारत पर असर नहीं, स्मॉलकैप-मिडकैप स्टॉक्स में इनवेस्टर्स की खरीदारी जारी
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के मिनट्स से यह संकेत मिला है कि इंटरेस्ट रेट में जल्द कमी होने वाली नहीं है। भारतीय बाजार पर इसका असर पड़ने की उम्मीद नहीं है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के मिनट्स से संकेत मिला है कि इंटरेस्ट रेट में जल्दी कमी की उम्मीद नहीं है। लेकिन, हाल में विकसित बाजारों में मुश्किल का असर भारतीय शेयर बाजार पर नहीं पड़ा है, जिससे इंडिया में मार्केट प्लेयर्स इससे (यूएस रेट कट) परेशान नहीं हैं। लार्जकैप स्टॉक्स में दिलचस्पी नहीं दिख रही है, जबकि स्मॉलकैप और माइक्रो-कैप स्टॉक्स में खरीदारी जारी है।

Garden Reach Shipbuilders

पिछले एक महीने में यह स्टॉक करीब 16 फीसदी चढ़ा है। इस स्टॉक को लेकर टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिस्ट्स की राय अलग-अलग है। Elara ने इस स्टॉक की रेटिंग घटाई है। उसने 'एक्युमुलेट' से अपनी राय बदलकर 'सेल' कर दी है। इसकी वजह एक बड़े ऑर्डर का स्थगित होना है। इसका असर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ पर पड़ेगा। लेकिन, ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। उसने इसके लिए 907 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उसने कहा है कि RSI ने ओवरसोल्ड जोन से ट्रेंड पलटने का संकेत दिया है।

यह भी पढ़ें : Hot Stocks Today : केईआई इंडस्ट्रीज, Shalby और DCX Systems के स्टॉक्स में हो सकती है 12-16 फीसदी कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें