Get App

Short Call - मुनाफावसूली से रियल्टी में गिरावट, हैवेल्स, सिप्ला, कोटक बैंक पर बाजार का फोकस

शेयर बाजार में ये एक लोकप्रिय कहावत है कि मुनाफा लेने से कोई भी कभी दिवालिया नहीं होता। दूसरा ये भी कहा जाता है कि यदि बाजार में और गिरावट आती है, तो इस मुनाफे का उपयोग कुछ क्वालिटी शेयरों को खरीदने के लिए किया जाना चाहिए। आज यहां पर हैवेल्स, सिप्ला और कोटक बैंक पर बाजार का फोकस दिख रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 1:39 PM
Short Call - मुनाफावसूली से रियल्टी में गिरावट, हैवेल्स, सिप्ला, कोटक बैंक पर बाजार का फोकस
Havells पर तेजड़ियों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में सेल्स ग्रोथ में सुधार हुआ है। जबकि मंदड़ियों का कहना है कि पॉलीकैब मुद्दे के बाद निवेशकों को वायर और केबल कंपनियों पर संदेह हो गया है

पिछले महीने के दौरान बाजार में एक प्रतिशत से अधिक की तीसरी इंट्राडे गिरावट निवेशकों को सोचने के लिए ठहराव दे रही है। लेकिन इसकी लॉन्ग टर्म स्टोरी अच्छी लग रही है। लेकिन क्या निवेशकों को अभी बाजार से कुछ पैसे निकाल लेने चाहिए? इस प्रश्न को दो कारणों से समझ में आ सकता है। पहला यह कि जैसा कि शेयर बाजार में ये लोकप्रिय कहावत है कि मुनाफा लेने से कोई भी कभी दिवालिया नहीं होता। दूसरा ये कि यदि बाजार में और गिरावट आती है, तो मुनाफे का उपयोग कुछ क्वालिटी शेयरों को खरीदने के लिए किया जा सकता है। आज यहां पर हैवेल्स, सिप्ला और कोटक बैंक पर मंदड़ियों और तेजड़ियों का नजरिया जानेंगे।

तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले स्टॉक में गिरावट आई। बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने नतीजे जारी किये। कंपनी ने मार्जिन में गिरावट और शुद्ध मुनाफे में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

तेजड़ियों का नजरिया : ये एक मजबूत ब्रांड है। पिछले कुछ वर्षों में सेल्स ग्रोथ में सुधार हुआ है। लॉयड्स के तहत टिकाऊ उत्पादों से ग्रोथ को गति मिलने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें