Get App

Short Call: क्या इंडियन मार्केट्स पर भारी पड़ेगी चीन के मार्केट्स की तेजी, TCS, Avenue Supermarts क्यों सुर्खियों में हैं?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हालिया गिरावट के बाद इंडियन मार्केट की वैल्यूएशन अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई है। लंबी अवधि में इंडियन मार्केट्स के प्रदर्शन को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है। इंडियन मार्केट्स के फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं। उधर, चीन की इकोनॉमी की समस्याएं काफी बड़ी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2024 पर 11:35 AM
Short Call: क्या इंडियन मार्केट्स पर भारी पड़ेगी चीन के मार्केट्स की तेजी, TCS, Avenue Supermarts क्यों सुर्खियों में हैं?
स्मॉलकैप स्टॉक्स पर हालिया गिरावट का ज्यादा असर पड़ा है। Small Cap 250 इंडेक्स के 41 फीसदी और आधा से ज्यादा स्मॉल एंड माइक्रो-कैप स्टॉक्स अपने 52 हफ्ते के हाई से 20 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं।

कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो चुका है। सितंबर तिमाही में कंपनियों का मुनाफा बीती 17 तिमाही में सबसे कम रह सकता है। सवाल है कि क्या इससे मार्केट में बुलरन पर ब्रेक लग जाएगा? मार्केट से जुड़े ज्यादातर लोगों का मानना है कि बुल मार्केट स्ट्रॉन्ग बना रहेगा। बीच-बीच में मार्केट में उतारचढ़ाव दिख सकता है, जिसकी वजह चीन में राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है।

लंबी अवधि में इंडियन मार्केट का प्रदर्शन अच्छा रहेगा

चीन का स्टॉक मार्केट थोड़े समय के लिए कम वैल्यूएशन की वजह से अट्रैक्टिव दिख सकता है। लेकिन, लंबी अवधि में इंडियन मार्केट के बेहतर प्रदर्शन की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है। दरअसल, चीन की इकोनॉमी की प्रॉब्लम बड़ी है, जिससे उसे बड़े राहत पैकेज की जरूरत है। हालांकि, चीन की इकोनॉमी से जुड़े मसले वित्तीय पैकेज से खत्म होने वाले नहीं हैं।

चीन के मार्केट में रिकवरी टिक नहीं पाती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें