स्टॉक मार्केट्स की नजरें अब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर लगी हैं। इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार की जीत पर इंडियन स्टॉक मार्केट्स में काफी तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नतीजे के महीने में चढ़े थे। 2020 में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद के चार सालों में मार्केट ने बहुत अच्छा रिटर्न दिया था। निफ्टी 128 चढ़ा था, जबकि सेंसेक्स 117 फीसदी चढ़कर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। फिर कोविड बाद मार्केट में जबर्दस्त रिकवरी आई। इसमें ग्लोबल लिक्विडिटी और इंडियन इकोनॉमी की की अच्छी ग्रोथ का भी हाथ रहा।
