DreamFolks Services के शेयरों की लिस्टिंग धमाकेदार रही। 6 सितंबर को कंपनी के शेयर 56 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। यह एनालिस्ट्स की उम्मीद से ज्यादा है। इस आईपीओ में निवेश करने वाले कई इनवेस्टर्स ने शानदार लिस्टिंग का फायदा उठाकर फटाफट प्रॉफिट बुक कर लिया। कई निवेशक यह जानना चाहते हैं कि उन्हें इस शेयर में निवेश बनाए रखना चाहिए या प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए।
DreamFolks के आईपीओ में इनवेस्टर्स की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली थी। इसकी वजह एयरपोर्ट लॉन्ज सर्विसेज में कंपनी की दमदार पॉजिशन है। इस बिजनेस में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी करीब 95 फीसदी है।
Angel One के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट अमरजीत मौर्या ने DreamFolks के आईपीओ में निवेश करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि इस शेयर में फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के पीई के 150.46 गुना पर कारोबार हो रहा है। ऐसे में इस शेयर में और तेजी की उम्मीद कम दिख रही है। उन्होंने कहा कि जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें बेच देना चाहिए।
कंपनी का शेयर 6 सितंबर (मंगलवार) को 41.84 फीसदी की तेजी के साथ 462.40 रुपये पर बंद हुआ। यह लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले करीब 5 फीसदी कम है। लेकिन, इश्यू प्राइस के मुकाबले काफी ज्यादा है। एनालिस्ट्स का मानना है कि Dreamfolks मोनोपॉली बिजनेस में है। इसलिए इसके आईपीओ में शेयर की कीमत ज्यादा थी। हालांकि, एयर ट्रैवल बढ़ने के बावूजद कंपनी कोर प्रॉफिट में FY22 में गिरावट आई है।
कंपनी के लिए आगे अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। सरकार ने अगले तीन से चार साल में 200 नए एयरपोर्ट्स शुरू करने का प्लान बनाया। यह कंपनी के लिए ग्रोथ का बड़ा मौका होगा। हालांकि, आने वाले समय में इस बिजनेस में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है।
सेबी रजिस्टर्ड इनवेस्टमेंट एडवाइजर और Univestm के रिसर्च हेड केतन सोनलकर ने मौर्य की सलाह से सहमति जताई। उन्होंने कहा कि लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखने के मुकाबले DreamFolks के शेयरों में आई तेजी का फायदा उठाना ठीक रहेगा।
इस बीच कंपनी ने कहा है कि जून तिमाही में साल दर साल आधार पर इसका रेवेन्यू छह गुना हो गया। इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.43 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि में 1.38 करोड़ था। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग और जून तिमाही के अच्छे नतीजे पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट का संकेत देते हैं।
प्रोफिशिएंट इक्विटीज के फाउंडर और डायरेक्टर मनोज डालमिया ने कहा, "इनवेस्टर्स चाहें तो कुछ प्रॉफिट बुक कर सकते हैं या मीडियम-लॉन्ग टर्म के लिए निवेश बनाए रख सकते हैं। लेकिन, उन्हें स्टॉपलॉस लगाकर रखना होगा। जो इनवेस्टर्स इस शेयर को खरीदना चाहते हैं, उन्हें कुछ समय इंतजार कर लेना ठीक रहेगा।"