Siemens Energy Listing: सीमेन्स से अलग होकर इसकी पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) इकाई सीमेन्स एनर्जी के शेयरों की अलग से स्टॉक मार्केट में धाकड़ एंट्री हुई है। एनएसई पर इसके शेयरों की एंट्री ₹2,840 के भाव पर है जोकि डिमर्जर के दिन ₹2,350 के भाव से ऊपर है। सीमेन्स से यह 7 अप्रैल को अलग हुई थी। स्टॉक मार्केट में एंट्री करते ही शेयर ₹2,982.00 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। वहीं दूसरी तरफ बीएसई पर बात करें तो सीमेन्स एनर्जी के शेयर ₹2,850 के भाव पर खुले और तुरंत ही 5% के अपर सर्किट ₹2,992 पर पहुंच गए।
