Sigachi Industries Shares: सिगाची इंडस्ट्रीज के प्लांट में रिएक्टर ब्लास्ट के बाद कंपनी के शेयरों में आज 1 जुलाई को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। कारोबार के दौरान शेयरों का भाव करीब 8 फीसदी तक टूटकर 44.67 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में कुल मिलाकर लगभग 19% की गिरावट आ चुकी है। कंपनी ने सोमवार 30 जून को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके तेलंगाना के पशमीलारम में स्थित फार्मा प्लांट में एक केमिकल रिएक्टर के फटने से भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं। कंपनी ने बताया कि इस हादसे के बाद प्लांट में ऑपरेशंस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।।
