Get App

Stock Crash: दो दिन में शेयर 19% क्रैश, कंपनी के तेलंगाना प्लांट में हुआ रिएक्टर ब्लास्ट, अब तक 34 की मौत

Sigachi Industries Shares: सिगाची इंडस्ट्रीज के प्लांट में रिएक्टर ब्लास्ट के बाद कंपनी के शेयरों में आज 1 जुलाई को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। कारोबार के दौरान शेयरों का भाव करीब 8 फीसदी तक टूटकर 44.67 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में कुल मिलाकर लगभग 19% की गिरावट आ चुकी है। कंपनी ने सोमवार 30 जून को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके तेलंगाना के पशमीलारम में स्थित फार्मा प्लांट में एक केमिकल रिएक्टर के फटने से भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 2:18 PM
Stock Crash: दो दिन में शेयर 19% क्रैश, कंपनी के तेलंगाना प्लांट में हुआ रिएक्टर ब्लास्ट, अब तक 34 की मौत
Sigachi Industries Shares: सिगाची इंडस्ट्रीज ने पुष्टि की है कि प्लांट को अस्थायी रूप से 90 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है

Sigachi Industries Shares: सिगाची इंडस्ट्रीज के प्लांट में रिएक्टर ब्लास्ट के बाद कंपनी के शेयरों में आज 1 जुलाई को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। कारोबार के दौरान शेयरों का भाव करीब 8 फीसदी तक टूटकर 44.67 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में कुल मिलाकर लगभग 19% की गिरावट आ चुकी है। कंपनी ने सोमवार 30 जून को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके तेलंगाना के पशमीलारम में स्थित फार्मा प्लांट में एक केमिकल रिएक्टर के फटने से भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं। कंपनी ने बताया कि इस हादसे के बाद प्लांट में ऑपरेशंस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।।

सिगाची इंडस्ट्री ने एक बयान में कहा, "हालांकि घायलों की सही संख्या की पुष्टि की जा रही है, लेकिन हमारे कर्मियों की भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।"

पुलिस अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की कि इस हादसे में मृतकों की संख्या 30 से अधिक हो गई है। अब मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि यह संख्या 34 से अधिक हो गई है।

90 दिनों तक बंद रहेगा प्लांट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें