Signature Global IPO Listing: रीयल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में एंट्री हो गई है। पहले इसके शेयरों की लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होनी थी लेकिन सेबी के नए नियमों के तहत यह और पहले ही लिस्ट हो गया। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 385 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज बीएसई पर इसकी 445 रुपये पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 15.58 फीसदी लिस्टिंग गेन (Signature Global Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी है और दिन के आखिरी में 458.40 रुपये के भाव (Signature Global Share Price) पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक करीब 19 फीसदी मुनाफे में हैं।
