Credit Cards

Techknowgreen IPO Listing: ₹86 के शेयर की ₹87 पर एंट्री, खुदरा निवेशकों ने खूब लगाए थे पैसे

Techknowgreen IPO Listing: पर्यावरण से जुड़ी कंसल्टिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली टेक्नोग्रीन सॉल्यूशन्स (Techknowgreen Solutions) के शेयरों की आज पूर्व योजना के विपरीत दो दिन पहले ही BSE के SME पर एंट्री हो गई। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ 12 गुना से अधिक भरा था।आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी हुए हैं। चेक करें कि आईपीओ के पैसों का कैसे इस्तेमाल होगा

अपडेटेड Sep 27, 2023 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
Techknowgreen IPO Listing: टेक्नोग्रीन सॉल्यूशन्स पर्यावरण से जुड़ी कंसल्टिंग सर्विसेज मुहैया कराती है। आज BSE SME पर इसकी लिस्टिंग हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Techknowgreen IPO Listing: पर्यावरण से जुड़ी कंसल्टिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली टेक्नोग्रीन सॉल्यूशन्स (Techknowgreen Solutions) के शेयरों की आज BSE के SME पर फीकी एंट्री हुई। सेबी के नए नियमों के तहत इसने 29 सितंबर की पूर्व योजना की बजाय आज ही स्टॉक मार्केट में दस्तक दे दी। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ 12 गुना से अधिक भरा था। इसके शेयर 86 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। अब आज BSE SME पर इसकी 87 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 1.16 फीसदी लिस्टिंग गेन (Techknowgreen Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर तेजी के मूड में लौटे और दिन के आखिरी में  91.35 रुपये के भाव (Techknowgreen Share Price) पर बंद हुए यानी कि आईपीओ निवेशक 6.22 फीसदी मुनाफे में हैं।

    लिस्टिंग को लेकर क्या हैं सेबी के नए नियम

    Techknowgreen Solutions IPO में खुदरा निवेशकों का जमकर निवेश


    टेक्नोग्रीन सॉल्यूशन्स का 16.72 करोड़ रुपये का आईपीओ 18-21 सितंबर तक खुला था। खुदरा निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 15.82 गुना भरा था। ओवरऑल यह इश्यू 12.98 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 19.44 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल R&D, ऑफिस में निवेश, ऑफिस के लिए जरूरी चीजों की खरीदारी, मौजूदा सर्विस टीम के विस्तार, कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

    Kody Technolab IPO Listing:  6% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री, पहले ही दिन अपर सर्किट पर

    Techknowgreen Solutions की डिटेल्स

    टेक्नोग्रीन सॉल्यूशन्स (पूर्व नाम टेक्नो ग्रीन इन्वाइरन्मेन्टल सॉल्यूशन्स) 2001 में बनी थी और यह पर्यावरण से जुड़ी कंसल्टिंग सर्विसेज मुहैया कराती है। यह देश की उन शुरुआती कंपनियों में शुमार है जो सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन्स के जरिए पर्यावरण से जुड़ी आईटी सॉल्यूशन्स और कंप्लॉयंस सॉल्यूशन्स मुहैया कराती है। सरकारी कंपनियों से लेकर MNC और MSME तक इसके ग्राहक हैं। इसका काम ग्राहकों को उनके प्रोजेक्ट का पर्यावरण पर असर इत्यादि से जुड़ी सर्विसेज देना है।

    सुस्त लिस्टिंग के बाद चढ़ रहा Sai Silks (Kalamandir), खुदरा निवेशकों की IPO में नहीं दिखी थी दिलचस्पी

    इसका काम मुख्य तौर पर तीन भागों में है-कंसल्टिंग, इंफॉर टेक, रिसर्च पॉलिसी एंड इंजीनियरिंग। अब कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 37.17 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 1.08 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 4.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    Signature Global IPO Listing: रीयल एस्टेट कंपनी की धांसू एंट्री, पहले दिन इतना बढ़ा पैसा

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।