Q3 Results: दलाल स्ट्रीट पर आज 6 फरवरी 2025 को निफ्टी-50 की 6 कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं। इनमें भारती एयरटेल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड शामिल हैं। इसके चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। निवेशकों की भी इन कंपनियों के नतीजों पर खास नजर होगी, क्योंकि इनका प्रदर्शन निफ्टी और सेक्टर-स्पेसिफिक इंडेक्स को प्रभावित कर सकता है।