Skipper share: स्किपर लिमिटेड के शेयरों में आज 23 सितंबर को 16 फीसदी तक की शानदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 13.91 फीसदी की बढ़त के साथ 475.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 483.10 रुपये के लेवल को छू लिया, जो कि इसका 52-वीक हाई है। दरअसल, एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5373 करोड़ रुपये हो गया।
