Get App

Skipper के शेयरों में 16% का उछाल, ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदारी की सलाह और कितना है टारगेट?

एक्सिस सिक्योरिटीज ने Skipper के शेयरों के लिए 600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कंपनी के बिजनेस में मजबूत ग्रोथ की संभावना जताई है। इस टारगेट प्राइस के अनुसार कंपनी के शेयरों में 418 रुपये के लास्ट क्लोजिंग प्राइस से 44 फीसदी की दमदार रैली की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 3:09 PM
Skipper के शेयरों में 16% का उछाल, ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदारी की सलाह और कितना है टारगेट?
स्किपर लिमिटेड के शेयरों में आज 23 सितंबर को 16 फीसदी तक की शानदार रैली देखी गई।

Skipper share: स्किपर लिमिटेड के शेयरों में आज 23 सितंबर को 16 फीसदी तक की शानदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 13.91 फीसदी की बढ़त के साथ 475.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 483.10 रुपये के लेवल को छू लिया, जो कि इसका 52-वीक हाई है। दरअसल, एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5373 करोड़ रुपये हो गया।

कितना है Skipper का टारगेट प्राइस

एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्किपर लिमिटेड के शेयरों के लिए 600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कंपनी के बिजनेस में मजबूत ग्रोथ की संभावना जताई है। इस टारगेट प्राइस के अनुसार कंपनी के शेयरों में 418 रुपये के लास्ट क्लोजिंग प्राइस से 44 फीसदी की दमदार रैली की उम्मीद है। स्किपर के शेयरों में इस साल अब तक 105 फीसदी तक की जबरदस्त तेजी आ चुकी है।

Skipper पर क्यों बुलिश है ब्रोकरेज फर्म?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें