Top 4 Intraday Stocks: बाजार में लगातार तीसरे दिन कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी 24200 के करीब फ्लैट कारोबार करता नजर आया। मंथली एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी में हल्का दबाव देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी OUTPERFROM कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने एबीबी इंडिया पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने बजाज ऑटो पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ खेमका ने परसिस्टेंस सिस्टम्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
