4 महीनों में 15% टूटे स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स, क्या यह अस्थायी झटका है या फिर मंदी की आहट?

स्मॉल और मिडकैप्स, लार्ज-कैप की तुलना में घरेलू अर्थव्यवस्था से अधिक जुड़े हुए हैं। इसलिए डॉमेस्टिक ग्रोथ तभी धीमी पड़ती है, जब SMIDs मंदी के दौर का अनुभव करते हैं और उनमें करेक्शन आता है। ज्यादातर संकेत स्मॉल और मिडकैप्स में बियर मार्केट की शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 1:23 PM
Story continues below Advertisement
15 प्रतिशत करेक्शन के बावजूद स्मॉल और मिडकैप्स की वैल्यूएशंस अभी भी हाई हैं।

अत्यधिक अस्थिरता, FII की बिकवाली और लिक्विडिटी की कमी के कारण बाजार ने तेज करेक्शन देखा है। स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट ने, लार्ज-कैप के मुकाबले ज्यादा गिरावट का सामना किया है। स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट में सितंबर 2024 के आखिर से लेकर अब तक 15 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी झटका नहीं बल्कि बियर मार्केट की शुरुआत हो सकती है, क्योंकि घरेलू ग्रोथ धीमी हो रही है और टिकाऊ लिक्विडिटी घाटे में जा रही है। इसके अलावा 15 प्रतिशत करेक्शन के बावजूद स्मॉल और मिडकैप्स (SMID) की वैल्यूएशंस अभी भी हाई हैं।

यहां पहले यह समझना जरूरी है कि ब्लिप और बियर मार्केट में क्या अंतर है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, ब्लिप की उम्र छोटी होती है, जो दो-तीन तिमाहियों तक चलते हैं। दूसरी ओर बियर मार्केट लंबे समय तक चलने वाला करेक्शन फेज होता है, जिसमें दो-तीन वर्षों में 30-40 प्रतिशत करेक्शन दिखता है। ब्लिप के दौरान सभी सेक्टर में गिरावट आती है। लेकिन बियर मार्केट के दौरान रियल एस्टेट और इंडस्ट्रियल स्टॉक्स बड़े अंडरपरफॉर्मेंस का अनुभव करते हैं और आमतौर पर 50 प्रतिशत से अधिक करेक्शन झेलते हैं।

बियर मार्केट से पहले बड़े 5 ईयर रिटर्न (20 प्रतिशत या उससे अधिक) होते हैं। वहीं ब्लिप, बुल मार्केट के शुरुआती चरणों में आते हैं और 5 ईयर रिटर्न 10-15 प्रतिशत होते हैं। इस तरह बियर मार्केट आमतौर पर तब सामने आता है, जब डॉमेस्टिक क्रेडिट साइकिल कमजोर हो जाता है, लिक्विडिटी कम हो जाती है और मिडकैप्स में एक मजबूत 5 ईयर रैली दिखाई देती है। दूसरी ओर ब्लिप, वैश्विक कमजोरी का नतीजा होते हैं। ब्लिप के दौरान डॉमेस्टिक ग्रोथ और लिक्विडिटी की स्थिति आम तौर पर स्थिर होती है। इसके अलावा, इनके पहले बड़ी मीडियम टर्म रैली नहीं आती है।


इस आधार पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि ज्यादातर संकेत SMIDs में बियर मार्केट की शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं। BFSI को छोड़कर SMID सेगमेंट में अर्निंग्स अब लार्ज-कैप साथियों से कम प्रदर्शन कर रही है और कॉन्ट्रैक्शन में चली गई है।

Railway Stocks: बजट से पहले जोश में आए रेलवे स्टॉक्स; IRCON, IRFC के शेयर 5% तक उछले

SMID में करेक्शंस से कैसे प्रभावित होती है डॉमेस्टिक ग्रोथ

ब्रोकरेज ने कहा कि SMID, लार्ज-कैप की तुलना में घरेलू अर्थव्यवस्था से अधिक जुड़े हुए हैं। इसलिए डॉमेस्टिक ग्रोथ तभी धीमी पड़ती है, जब SMIDs मंदी के दौर का अनुभव करते हैं और उनमें करेक्शन आता है। इसका आकलन करने का सबसे अच्छा तरीका डॉमेस्टिक क्रेडिट साइकिल और एक्सपोर्ट्स ट्रेंड को देखना है। अगर क्रेडिट साइकिल कमजोर हो रहा है तो यह घरेलू कमजोरी का संकेत है, जिसमें SMIDs हमेशा अंडरपरफॉर्म करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।