नई ऊंचाई छूने के बावजूद, 22 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में बाजार दबाव में रहा। भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों की चिंताओं के कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली बढ़ती दिखी। इसके चलते बाजार की पिछले 7 हफ्ते की तेजी थमती दिखी। 22 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 0.52 फीसदी या 376.79 अंक की गिरावट के साथ 71,106.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 107.25 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 21,349.40 पर बंद हुआ। 20 दिसंबर को, सेंसेक्स और निफ्टी ने 71,913.07 और 21,593 का नया हाई हिट किया। इस हफ्ते के दौरान मिड और स्मॉलकैप ने भी नया हाई लगाया लेकिन लेकिन सपाट से निगेटिव नोट पर बंद हुए।