Get App

Small-caps rally : 25 शेयरों में 54% तक की उछाल, स्मॉल कैप इंडेक्स की तीन सप्ताह से चल रही गिरावट थमी

Market this week : बीते सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज-कैप और मिड-कैप इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी नजर आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 1:13 PM
Small-caps rally : 25 शेयरों में 54% तक की उछाल, स्मॉल कैप इंडेक्स की तीन सप्ताह से चल रही गिरावट थमी
नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से बाजार के सीमित दायरे में रहने के संकेत मिल रहे हैं तथा लंबे वीकेंड के दौरान भू-राजनीतिक घटनाओं पर बाजार की नजरें रहेंगी

Small-caps rally :  14 अगस्त को समाप्त हुए हफ्ते में भारतीय बाजारों ने 6 सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। बेंचमार्क इंडेक्सों के साथ ही ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रही। बीएसई मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने 3 सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। जबकि लार्जकैप इंडेक्स ने भी अमेरिका और भारत से सकारात्मक आंकड़ों के बाद 6 सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। बाजार को रिटेल महंगाई के अच्छे आंकड़ों, उम्मीद के मुताबिक आए नतीजों, रुपये में आई मजबूती और तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा मिला।

बीते हफ्ते बीएसई लार्ज-कैप और मिड-कैप इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त हुई। इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 739.87 अंक या 0.92 फीसदी बढ़कर 80,597.66 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 268 अंक या 1.10 फीसदी बढ़कर 24,631.30 पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सातवें हफ्ते भी बिकवाली जारी रखी और 10,172.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 17वें हफ्ते भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 18,999.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अगस्त माह में अब तक एफआईआई ने 24,191.51 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची है और डीआईआई ने 55,795.28 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें