Experts Views: क्या आपने कभी गौर किया है अपने पोर्टफोलियो पर। कई सेक्टर, कई शेयर ऐसे हैं जिन्होने आपके पैसे को, आपके निवेश को बंधक बना रखा है। लेकिन इस बीच तीन अहम घटनाक्रम हुए हैं। पहला, जिस अर्निंग सीजन का इंतजार बाजार को रहता है वो अब खत्म हो गया है। ये आगे के लिए क्या संकेत दे गया? दूसरा, ट्रंप का टैंट्रम अभी भी जारी है, तो क्या बाजार यूं ही सहमा रहेगा। और तीसरा दुनिया की जानी मानी रेटिंग एजेंसी S&P ने भारत की रेटिंग को अपग्रेड कर दिया। वो ये साफ कर दिया कि तमाम उथलपुथल के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है। और अमेरिका का टैरिफ जारी रहा तो भी बहुत खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। तो ऐसे में क्या FII अपना मूड बदलेगे?
