Sobha Limited का शेयर इंट्राडे में 6% लुढ़का, एक साल में दे चुका है 170% का रिटर्न

Sobha Limited Share Price: सोभा लिमिटेड के शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,179.81 रुपये 18 जून 2024 को और 52 सप्ताह का निचला स्तर 625.99 रुपये 4 अक्टूबर 2023 को देखा था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। जुलाई महीने में एक ब्लॉक डील में सोभा लिमिटेड के 47.4 लाख शेयरों की बिक्री हुई थी

अपडेटेड Oct 03, 2024 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
Sobha Limited का मार्केट कैप 19500 करोड़ रुपये है।

Sobha Limited Stock Price: 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट के बीच रियल्टी कंपनियों के शेयरों को भी काफी मार झेलनी पड़ी। बीएसई पर सोभा लिमिटेड के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव दिखा और इंट्रा डे के दौरान कीमत 6 प्रतिशत नीचे आई। बिकवाली की अहम वजह रही सितंबर में मुंबई में हाउसिंग यूनिट रजिस्ट्रेशन में गिरावट आना।

सितंबर 2024 में, मुंबई में 9,111 प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए, जबकि पिछले साल इसी महीने में 10,694 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था। रजिस्टर्ड यूनिट्स की कुल वैल्यू भी पिछले वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत घटकर लगभग 14,600 करोड़ रुपये रह गई।

कंपनी का मार्केट कैप 19500 करोड़ 


3 अक्टूबर को बीएसई पर सोभा लिमिटेड का शेयर लाल निशान में 1826.90 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से और नीचे आया और 5.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1758.35 रुपये का लो देखा। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1830.45 रुपये पर सेटल हुआ। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 19500 करोड़ रुपये है।

Shivalik Rasayan के शेयरों में 14% का बंपर उछाल, USFDA की एक मंजूरी से मिला बूस्ट

एक साल में सोभा शेयर 170 प्रतिशत उछला

पिछले एक साल में सोभा लिमिटेड के शेयर की कीमत 170 प्रतिशत और साल 2024 में 83 प्रतिशत चढ़ी है। 11 जुलाई 2024 तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 52.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस साल जुलाई महीने में एक ब्लॉक डील में सोभा लिमिटेड के 5 प्रतिशत या 47.4 लाख शेयरों की बिक्री हुई थी। ट्रांजेक्शन की वैल्यू 865 करोड़ रुपये रही। इससे पहले कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए 2,000 करोड़ रुपए जुटाए थे।

Angel One के शेयर पर दांव लगाने की सलाह, कीमत 7% उछली; ब्रोकरेज ने कितना रखा है टारगेट प्राइस

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 03, 2024 3:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।