Credit Cards

Sobha Limited में ब्लॉक डील के जरिए बिके ₹865 करोड़ के शेयर, कीमत 3% लुढ़की

Sobha Limited Stock Price: कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 19200 करोड़ रुपये पर आ गया है। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 1490 रुपये है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले फुली पेड अप शेयरों पर 3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 जुलाई है

अपडेटेड Jul 26, 2024 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
Sobha Limited का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में के 1830 रुपये पर खुला।

Sobha Limited Share Price: रियल एस्टेट कंपनी शोभा लिमिटेड के शेयरों में 26 जुलाई को 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दिखी। एक ब्लॉक डील में कंपनी के 5 प्रतिशत या 47.4 लाख शेयरों की बिक्री हुई है। ट्रांजेक्शन 1825 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ और वैल्यू 865 करोड़ रुपये रही। डील में बायर और सेलर कौन रहा, इसकी डिटेल कनफर्म नहीं हैं लेकिन एक दिन पहले ऐसी खबर थी कि गोदरेज परिवार की कंपनी अनामुडी रियल एस्टेट LLP, शोभा लिमिटेड में अपनी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।

अनामुडी रियल एस्टेट्स की शोभा लिमिटेड में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शोभा लिमिटेड का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में के 1830 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 4.4 प्रतिशत तक नीचे आया और 1778.75 रुपये के लो को छू गया। कारोबार बंद होने पर शेयर करीब 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 1797.75 रुपये पर सेटल हुआ।

Sobha Limited हाल ही में लाई थी राइट्स इश्यू


कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 19200 करोड़ रुपये पर आ गया है। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 1490 रुपये है। शोभा लिमिटेड देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। कंपनी ने हाल ही में राइट्स इश्यू के जरिये 2,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

देने वाली है ₹3 प्रति शेयर का डिविडेंड

कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले फुली पेड अप शेयरों पर 3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 जुलाई है।इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। यह बैठक 7 अगस्त को होने वाली है।

Q1 में मुनाफा घटने के बावजूद Ashok Leyland का शेयर 7% तक चढ़ा, नोमुरा और UBS ने दी खरीदने की सलाह

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।