Get App

निफ्टी में कुछ उतार-चढ़ाव संभव, बैंक निफ्टी में आज ट्रेड लेने से बचें: अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि डॉलर इंडेक्स 100 पर सपोर्ट ले रहा है। बाजार का मोमेंटम काफी मजबूत है। FII फ्लो के हिसाब से अगला 1 महीना काफी अहम है। ज्यादातर जनवरी के पहले हफ्ते में ही नया आवंटन होता है। कल FII के वॉल्यूम सामान्य से सिर्फ 5% थे। अगले हफ्ते से नतीजों का मौसम भी शुरू हो जाएगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2024 पर 9:16 AM
निफ्टी में कुछ उतार-चढ़ाव संभव,  बैंक निफ्टी में आज ट्रेड लेने से बचें:  अनुज सिंघल
निफ्टी को साफ रेंज और SL के साथ ट्रेड करें। निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 21,834 (कल का शिखर) पर है जबकि निफ्टी का बड़ा रजिस्टेंस 22,000 (बड़ा कॉल बेस) पर है।

बाजार के लिए आज सबसे बड़ा संकेत है पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में कुछ उतार-चढ़ाव संभव है। कल का शिखर और निचला स्तर, आज 2 स्तरों पर नजर रखें। निफ्टी का कल का उच्चतम स्तर पर 21,834 पर है जबकि 21680 पर कल का निचला स्तर था। निफ्टी में अभी के लिए 21650 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग रहें। 2024 की शुरुआत फिर मिडकैप की आउटपरफॉर्मेंस से शुरू हुई।

बाजार: संकेतों पर नजर

अनुज सिंघल ने कहा कि डॉलर इंडेक्स 100 पर सपोर्ट ले रहा है। बाजार का मोमेंटम काफी मजबूत है। FII फ्लो के हिसाब से अगला 1 महीना काफी अहम है। ज्यादातर जनवरी के पहले हफ्ते में ही नया आवंटन होता है। कल FII के वॉल्यूम सामान्य से सिर्फ 5% थे। अगले हफ्ते से नतीजों का मौसम भी शुरू हो जाएगा। 11 जनवरी को इंफोसिस और TCS दोनों के नतीजे आएंगे। बजट से पहले बाजार में थोड़ी उथल-पुथल संभव है।

निफ्टी पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें