जनवरी सीरीज के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। वीकली आधार पर देखें तो 27 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 0.96 फीसदी और सेंसेक्स 0.84 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। ऐसे में आगे बाजार के आउटलुक और डीएसपी बैंकिंग और फाइनेंस सर्विसेस फंड (DSP Banking & Fin Services Fund) की स्ट्रैट्रेजी पर बात करते हुए DSP Mutual Fund के फंड मैनेजर Dhaval Gada ने कहा कि 2024 में बाजार का सफर उतार चढ़ाव भरा रहा। निफ्टी ने सालाना आधार पर 13% का रिटर्न दिया और इस साल सेक्टर में रोटेशन काफी हुआ । पहले 6 महीने में अच्छी वेल्थ क्रिएशन दिखी। साइक्लिकल, इंडस्ट्रियल सेक्टर में तेजी आई। आखिरी 6 महीने में उतार-चढ़ाव रहा। यूटिलिटीज, टेलीकॉम सेक्टर में बढ़त देखी और मिड, स्मॉलकैप में अच्छा रिटर्न रहा।
