Get App

Share Markets: नए साल में बाजार में थोड़ी वौलेटिलिटी संभव, धवल गाड़ा से जानें किन सेक्टर में आगे दिखेगी तेजी

2025 में बाजार में थोड़ी वोलैटिलिटी संभव है। नए साल में 9% अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है। 2025 में साल 2024 जैसे रिर्टन की उम्मीद है। पोर्टफोलियो में अलग-अलग कैटेगरी रखें। लार्ज और स्मॉलकैप का कॉम्बिनेशन रखें । 2025 में जियोपॉलिटिकल टेंशन का रिस्क, घरेलू अर्थव्यवस्था की कमजोरी पड़ा रिस्क फैक्टर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2024 पर 9:04 AM
Share Markets: नए साल में बाजार में थोड़ी वौलेटिलिटी संभव, धवल गाड़ा से जानें किन  सेक्टर में आगे दिखेगी तेजी
फार्मा सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि US की फार्मा कपनियों में अच्छी रिकवरी रही जबकि घरेलू बिजनेस भी स्टेबल है, ग्रोथ भी अच्छी रही

जनवरी सीरीज के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। वीकली आधार पर देखें तो 27 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 0.96 फीसदी और सेंसेक्स 0.84 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। ऐसे में आगे बाजार के आउटलुक और डीएसपी बैंकिंग और फाइनेंस सर्विसेस फंड (DSP Banking & Fin Services Fund) की स्ट्रैट्रेजी पर बात करते हुए DSP Mutual Fund के फंड मैनेजर Dhaval Gada ने कहा कि 2024 में बाजार का सफर उतार चढ़ाव भरा रहा। निफ्टी ने सालाना आधार पर 13% का रिटर्न दिया और इस साल सेक्टर में रोटेशन काफी हुआ । पहले 6 महीने में अच्छी वेल्थ क्रिएशन दिखी। साइक्लिकल, इंडस्ट्रियल सेक्टर में तेजी आई। आखिरी 6 महीने में उतार-चढ़ाव रहा। यूटिलिटीज, टेलीकॉम सेक्टर में बढ़त देखी और मिड, स्मॉलकैप में अच्छा रिटर्न रहा।

उन्होंने आगे कहा कि 2025 में बाजार में थोड़ी वोलैटिलिटी संभव है। नए साल में 9% अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है। 2025 में साल 2024 जैसे रिर्टन की उम्मीद है। पोर्टफोलियो में अलग-अलग कैटेगरी रखें। लार्ज और स्मॉलकैप का कॉम्बिनेशन रखें । 2025 में जियोपॉलिटिकल टेंशन का रिस्क, घरेलू अर्थव्यवस्था की कमजोरी पड़ा रिस्क फैक्टर होगा। सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। साल 2025 में 7% GDP की उम्मीद है।

एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सेक्टर में मांग को लेकर चैलेंजेस है । सेक्टर में अर्निंग स्टेबिलिटी नहीं आई । मांग और बिजनेस मॉडल को लेकर समस्या है ।

इस सेक्टर में मार्केट रिटर्न अच्छा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें