South Indian Bank Share Price: साउथ इंडियन बैंक के शेयरों में आज दो वजहों से खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा। एक तो ये कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है तो इसके चलते ओवरऑल मार्केट में खरीदारी का अच्छा रुझान है और दूसरी वजह ये है कि मंगलवार 21 जनवरी को इसके कारोबारी नतीजे आने वाले हैं। दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट से बेहतर नतीजे की उम्मीद में शेयरों की खरीदारी बढ़ी और इंट्रा-डे में यह 1.58 फीसदी उछलकर 27.08 रुपये पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 27.01 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।