Get App

South Indian Bank Share Price: दो वजहों से साउथ इंडियन बैंक में जोरदार तेजी, अब आगे ये है रुझान

South Indian Bank Share Price: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और उनके स्वागत में दुनिया भर के मार्केट में जोरदार हरियाली दिखी। घरेलू मार्केट की बात करें तो एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर को छोड़ निफ्टी के बाकी इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक 1.67 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप का साउथ इंडियन बैंक इंट्रा-डे में डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गया था

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 5:22 PM
South Indian Bank Share Price: दो वजहों से साउथ इंडियन बैंक में जोरदार तेजी, अब आगे ये है रुझान
South Indian Bank का ग्रॉस एडवांसेज दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11.94% बढ़कर ₹86,965 करोड़ और टोटल डिपॉजिट्स 6.28% उछलकर ₹1,05,378 करोड़ पर पहुंच गया।

South Indian Bank Share Price: साउथ इंडियन बैंक के शेयरों में आज दो वजहों से खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा। एक तो ये कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है तो इसके चलते ओवरऑल मार्केट में खरीदारी का अच्छा रुझान है और दूसरी वजह ये है कि मंगलवार 21 जनवरी को इसके कारोबारी नतीजे आने वाले हैं। दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट से बेहतर नतीजे की उम्मीद में शेयरों की खरीदारी बढ़ी और इंट्रा-डे में यह 1.58 फीसदी उछलकर 27.08 रुपये पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 27.01 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

South Indian Bank के Q3 कारोबारी अपडेट में क्या है खास?

साउथ इंडियन बैंक का ग्रॉस एडवांसेज दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11.94% बढ़कर ₹86,965 करोड़ और टोटल डिपॉजिट्स 6.28% उछलकर ₹1,05,378 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक का करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउट (CASA) डिपॉजिट्स 4.13% उछलकर ₹32,831 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन CASA रेश्यो 31.80% से हल्का सा फिसलकर 31.16% पर आ गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें