South Indian Bank Shares: एक तरफ 12 बड़े बैंको का निफ्टी इंडेक्स निफ्टी बैंक उतार-चढ़ाव के साथ रेड जोन में बंद हुआ है। वहीं दूसरी तरफ स्मॉलकैप साउथ इंडियन बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक उछल गए और दिन के आखिरी में यह 6 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसके शेयरों में यह शानदार तेजी सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे पर आई। अब आगे की बात करें तो एनालिस्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 64 फीसदी से अधिक उछल सकता है। आज BSE पर 6.51 फीसदी की बढ़त के साथ 25.51 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.10 फीसदी उछलकर 25.65 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
कैसी रही South Indian Bank के लिए सितंबर तिमाही?
सितंबर तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.1 फीसदी उछलकर 324.5 करोड़ रुपये और नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NII) भी 6.3 फीसदी उछलकर 882.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखा। ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4.50 फीसदी से गिरकर 4.40 फीसदी और नेट एनपीए 1.44 फीसदी से गिरकर 1.31 फीसदी पर आ गया।
शेयरों को लेकर क्या है रुझान?
साउध इंडियन बैंक के शेयर 2 फरवरी 2024 को 36.91 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए करीब 6 साल का रिकॉर्ड हाई था। इस लेवल पर यह 26 अक्टूबर 2023 को एक साल के निचले स्तर 21.21 रुपये से 3 महीने से थोड़े अधिक समय में ही 74 फीसदी के उछाल के साथ पहुंचा था। हालांकि फिर एकाएक ब्रेक लगा और यह धड़ाम से गिर गया। आज की शानदार तेजी को मिलाकर भी फिलहाल इस हाई से यह करीब 31 फीसदी डाउनसाइड है।
आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे करने वाले 7 एनालिस्ट्स ने औसतन 35.14 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सबसे कम टारगेट प्राइस तो 32 रुपये का है जोकि मौजूदा लेवल से 25.44 फीसदी अधिक है। वहीं सबसे अधिक टारगेट प्राइस 42 रुपये है जो मौजूदा लेवल से 64.64 फीसदी अपसाइड है।
अब टेक्निकल चार्ट पर बात करें तो आईसीआईसीआई डायरेक्ट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यह शेयर 20- और 50- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है लेकिन 100- और 200- दिनों के ईएमए से नीचे है। हालांकि इसने 24.1, 24.3 और 24.2 के अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार कर दिया है और इनके पार बंद भी हुआ है जोकि तेजी के लिए पॉजिटिव सिग्नल है। डाउनसाइड इसे 23.8, फिर 23.7 और फिर 23.6 पर सपोर्ट मिल रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।