Get App

आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस मैनेजमेंट से खास चर्चा, क्या है कंपनी का ग्रोथ प्लान?

कंपनी ने रिटायरमेंट से जुड़े प्रोडक्ट पर खास कैंपेन शुरू किया है। कैपेन का शीर्षक है बूढ़े होकर क्या बनोगे। कंपनी रिटायरमेंट सेविंग का गैप भरने की कोशिश कर रही है। इससे फाइनेंशियल प्लानिंग जल्दी करने को बढ़ावा मिलेगा। लोग अक्सर रिटायरमेंट प्लान में देरी करते हैं। हमें रिटायरमेंट की तैयारी जल्दी शुरू कर देनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 7:30 PM
आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस मैनेजमेंट से खास चर्चा, क्या है कंपनी का ग्रोथ प्लान?
कमलेश राव ने कहा कि इंश्योरेंस एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां अगर आप जान निवेश करेंगे तो 20-25 साल बाद आपको फिक्स्ड गारंटीड रिटर्न मिलेगा

आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस इन दिनों रिटायरमेंट से जुड़े प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रहा है। कंपनी ने इसके लिए खास कैंपेन भी शुरू किए हैं। रिटायरमेंट प्रोडक्ट्स के साथ-साथ बीमा इंडस्ट्री के आउटलुक पर चर्चा के लिए आज जुड़े आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस (Aditya Birla Sun Life Insurance) के MD & CEO कमलेश राव। कमलेश ने कहा कि कंपनी रिटायरमेंट प्रोडक्ट पर फोकस कर रही है। आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस का फोकस रिटायरमेंट प्लानिंग और एनुइटी प्लान पर ज्यादा है।

कंपनी ने रिटायरमेंट से जुड़े प्रोडक्ट पर खास कैंपेन शुरू किया है। कैपेन का शीर्षक है बूढ़े होकर क्या बनोगे। कंपनी रिटायरमेंट सेविंग का गैप भरने की कोशिश कर रही है। इससे फाइनेंशियल प्लानिंग जल्दी करने को बढ़ावा मिलेगा। लोग अक्सर रिटायरमेंट प्लान में देरी करते हैं। हमें रिटायरमेंट की तैयारी जल्दी शुरू कर देनी चाहिए। रिटायरमेंट प्लान्स में गारन्टीड रिटर्न मिलते हैं। अगर आप 40-45 साल के हैं और चाहते हैं कि 65 साल के बाद आप अच्छा जीवन जिएं तो इसके लिए इंश्योरेंस में बहुत सारे प्रोडक्ट हैं।

कमलेश राव ने आगे कहा कि इंश्योरेंस एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां अगर आप जान निवेश करेंगे तो 20-25 साल बाद आपको फिक्स्ड गारंटीड रिटर्न मिलेगा। ऐसे में रिटायरमेंट की प्लानिंग जल्दी करनी चाहिए। निवेश का 10-15 फीसदी हिस्सा रिटायरमेंट प्लान में डालें।

आदित्य बिड़ला सनलाइफ की आज की चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर 2.45 रुपए यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 830.75 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 840 रुपए और दिन का लो 819.05 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 911.85 रुपए और 52 वीक लो 450.25 रुपए है। स्टॉक ट्रेडिंग वॉल्यूम 266,756 शेयर और मार्केट कैप 23,956 करोड़ रुपए रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें