Get App

SpiceJet News: इस तरीके से सस्ते में मिले 13 जहाज, खुलासे पर 5% उछल गए स्पाइस जेट के शेयर

SpiceJet News: सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट ने एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा के साथ अपने अब तक के सबसे बड़े सौदों में से एक सौदा किया है। इसके जरिए स्पाइसजेट की न सिर्फ 574 करोड़ रुपये की बचत हुई बल्कि इसका Q400 के 13 विमानों पर पूरा मालिकाना हक हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 4:11 PM
SpiceJet News: इस तरीके से सस्ते में मिले 13 जहाज, खुलासे पर 5% उछल गए स्पाइस जेट के शेयर
SpiceJet News: प्राइवेट सेक्टर की विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा (EDC) के साथ 9.08 करोड़ डॉलर (763 करोड़ रुपये) के विवाद को पूरी तरह सुलझा लिया है। इसके बदले में कंपनी को 2.25 करोड़ डॉलर (189 करोड़ रुपये) की कम राशि अदा करनी पड़ी।

SpiceJet News: प्राइवेट सेक्टर की विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा (EDC) के साथ 9.08 करोड़ डॉलर (763 करोड़ रुपये) के विवाद को पूरी तरह सुलझा लिया है। इसके बदले में कंपनी को 2.25 करोड़ डॉलर (189 करोड़ रुपये) की कम राशि अदा करनी पड़ी। ऐसे में सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट को 6.83 करोड़ डॉलर यानी 574 करोड़ रुपये की बचत हुई। सौदे के तहत अब कंपनी का क्यू400 के 13 विमानों पर पूरा मालिकाना हक हो गया जिसके लिए ईडीसी ने फाइनेंस किया था। इससे न सिर्फ कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है बल्कि बैलेंस शीट से एक बड़ी देनदारी भी खत्म हो गई। कंपनी ने आज इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।

SpiceJet अब शुरू कर सकेगी नई उड़ानें

क्यू400 के 13 विमानों पर मालिकाना हक होने से अब कंपनी को हर महीने इसके लिए किराया देने की झंझट खत्म हो गई यानी लॉन्ग चर्म में इसके लिए वित्तीय फायदा हुआ है। इसके अलावा कंपनी अब क्षेत्रीय और उड़ान रूट पर अतिरिक्त उड़ानें शुरू कर सकती हैं। 27 अक्टूबर 2024 से कंपनी पहले ही Q400 के जरिए नई फ्लाईट्स शुरू कर चुकी है। स्पाइसजेट ने हाल ही में दिल्ली-अमृतसर- दिल्ली, गुवाहाटी-पटना-गुवाहाटी, कोलकाता-पटना-कोलकाता, दिल्ली-पटना-दिल्ली, और दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली जैसे मार्गों पर उड़ानें शुरू की हैं। इसके अलावा स्पाइसजेट ने हाल ही में शिमोगा-चेन्नई, शिमोगा-हैदराबाद, और चेन्नई-कोच्चि सेक्टर्स पर भी सर्विसेज शुरू की हैं। स्पाइसजेट की योजना है कि जैसे-जैसे और Q400 विमान सेवा में वापस आएंगे, वह चरणबद्ध तरीके से 18 और उड़ानें शुरू करेगी।

शेयरों की कैसी है हालत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें