SpiceJet News: प्राइवेट सेक्टर की विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा (EDC) के साथ 9.08 करोड़ डॉलर (763 करोड़ रुपये) के विवाद को पूरी तरह सुलझा लिया है। इसके बदले में कंपनी को 2.25 करोड़ डॉलर (189 करोड़ रुपये) की कम राशि अदा करनी पड़ी। ऐसे में सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट को 6.83 करोड़ डॉलर यानी 574 करोड़ रुपये की बचत हुई। सौदे के तहत अब कंपनी का क्यू400 के 13 विमानों पर पूरा मालिकाना हक हो गया जिसके लिए ईडीसी ने फाइनेंस किया था। इससे न सिर्फ कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है बल्कि बैलेंस शीट से एक बड़ी देनदारी भी खत्म हो गई। कंपनी ने आज इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।