Get App

Spicejet का शेयर 4% उछला, कर्ज को इक्विटी में बदलने के एक प्लान का दिखा असर

Spicejet Share Price: बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर समूह के पास स्पाइसजेट में 47.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। स्पाइसजेट के पास 2019 में 74 एयरक्राफ्ट का फ्लीट था। कंपनी फिलहाल लगभग 20 एयरक्राफ्ट का संचालन कर रही है। कंपनी का मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये पर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 4:16 PM
Spicejet का शेयर 4% उछला, कर्ज को इक्विटी में बदलने के एक प्लान का दिखा असर
स्पाइसजेट का शेयर बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 63.65 रुपये पर खुला।

Spicejet Stock Price: बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरों में 9 सितंबर को 4 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी ने शुक्रवार 6 सितंबर को शेयर बाजारों को एक रिस्ट्रक्चरिंग प्लान की डिटेल दी थीं। कंपनी ने बताया था कि वह कार्लाइल एविएशन मैनेजमेंट का 13.76 करोड़ डॉलर का कर्ज, इक्विटी में कनवर्ट करके कार्लाइल एविएशन को शेयर जारी करेगी। यह अमाउंट एडजस्टमेंट के बाद 9.75 करोड़ डॉलर होगा। जारी किए जाने वाले इक्विटी शेयर, 100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3 करोड़ डॉलर से ज्यादा के नहीं होंगे।

कार्लाइल एविएशन, प्लेन्स को किराए पर देती है। स्पाइसजेट ने यह भी कहा था कि कार्लाइल एविएशन, बकाया के एक्सचेंज के तौर पर SpiceXpress & Logistics Private limited के कंपल्सरिली कन​वर्टिबल डिबेंचर्स 2 करोड़ डॉलर में खरीदने पर भी विचार करेगी। SpiceXpress & Logistics, स्पाइसजेट की सब्सिडियरी है।

स्पाइसजेट का शेयर बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 63.65 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से 5.5 प्रतिशत तक चढ़ा और 64.86 रुपये का हाई छुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 63.99 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 73.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये पर है।

10% हिस्सेदारी बेच सकते हैं अजय सिंह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें