Spicejet Stock Price: बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरों में 9 सितंबर को 4 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी ने शुक्रवार 6 सितंबर को शेयर बाजारों को एक रिस्ट्रक्चरिंग प्लान की डिटेल दी थीं। कंपनी ने बताया था कि वह कार्लाइल एविएशन मैनेजमेंट का 13.76 करोड़ डॉलर का कर्ज, इक्विटी में कनवर्ट करके कार्लाइल एविएशन को शेयर जारी करेगी। यह अमाउंट एडजस्टमेंट के बाद 9.75 करोड़ डॉलर होगा। जारी किए जाने वाले इक्विटी शेयर, 100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3 करोड़ डॉलर से ज्यादा के नहीं होंगे।