Get App

SpiceJet का शेयर 3% टूटा, 3 एयरक्राफ्ट इंजनों पर सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके से बिकवाली

SpiceJet Share Price: नकदी संकट से जूझ रही स्पाइसजेट का 3,000 करोड़ रुपये का QIP 17 सितंबर को ओपन हुआ है। इससे हासिल पैसों का इस्तेमाल कंपनी लेनदारों, पट्टेदारों, वेंडर्स और फाइनेंसर्स का बकाया सेटल करने के लिए करेगी। QIP के लिए फ्लोर प्राइस 64.79 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को शेयर जारी किए जाएंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 20, 2024 पर 5:50 PM
SpiceJet का शेयर 3% टूटा, 3 एयरक्राफ्ट इंजनों पर सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके से बिकवाली
SpiceJet का मार्केट कैप घटकर 5200 करोड़ रुपये पर आ गया है।

SpiceJet Stock Price: एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयर में 20 सितंबर को पहले तेजी और बाद में गिरावट दिखी। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से शेयर में बिकवाली हुई और यह 3 प्रतिशत टूट गया। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसमें स्पाइसजेट को 3 एयरक्राफ्ट इंजन का इस्तेमाल बंद करने का निर्देश दिया गया था। इंजन लीज पर देने वालों यानि लेसर्स को स्पाइसजेट की ओर से भुगतान में चूक के कारण यह निर्देश दिया गया था।

20 सितंबर को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने दिल्ली हाई कोर्ट के 11 सितंबर के फैसले के खिलाफ स्पाइसजेट की अपील खारिज कर दी। बेंच ने कहा, ‘‘हम दखलंदाजी नहीं करेंगे। यह एक सही आदेश है।’’

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, "स्पाइसजेट वर्तमान में एयरक्राफ्ट लेसर्स के साथ आपसी समझौते पर पहुंचने के लिए बातचीत कर रही है। संबंधित 3 में से 2 इंजन पहले ही बंद हो चुके हैं, और हमारे ऑपरेशंस पूरी तरह से सामान्य हैं और कोई असर नहीं है। हम रुकावट रहित ऑपरेशंस सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

पहले SpiceJet शेयर 3% चढ़ा, फिर गिरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें