Big Stocks : अगस्त सीरीज की शुरुआत तेजी के साथ है। निफ्टी 235.35 अंक यानी 0.96 फीसदी चढ़कर 24,640 के आसपास कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉल कैप आज आउटपरफार्म कर रहे हैं। लेकिन बैंक निफ्टी में दबाव कायम। IT, मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी है। ये चारो सेक्टोरल इंडेक्स एक से दो परसेंट तक चढ़े, मेटल शेयरों में NMDC,SAIL और वेदांता 3 फीसदी तक चढ़े हैं। ऐसे में आज किन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई और कहां देखने को मिल सकता है एक्शन इस बाज करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि रैमको सीमेंट, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, टाटा पावर और अशोक लेलैंड में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। GAIL और इंडस टॉवर में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।