निर्मल बंग रिसर्च (Nirmal Bang Research) के एनालिस्ट्स ने इस दिवाली पर जोरदार कमाई करने के लिए अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। उनका मानना है कि इन शेयरों में दांव लगाने से इस दिवाली में निवेशकों का पोर्टफोलियो रौशन हो सकता है। निर्मल बंग रिसर्च ने एसआरएफ (SRF), आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) और एलेकॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) सहित 10 अन्य स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि संभावित रूप से ये स्टॉक्स 2023 के दिवाली सीजन में मौजूदा स्तर से बढ़ सकते हैं।