Get App

Diwali Picks: 18 से 49% तक रिटर्न दे सकते हैं निर्मल बंग के टॉप 10 दिवाली पिक्स

Diwali Picks: SRF पर खरीदारी की राय देते हुए निर्मल बंग ने कहा कि ये शेयर 21 प्रतिशत चढ़कर 2,637 के स्तर तक जा सकता है। इसका वर्तमान भाव 2182 रुपये है। एनालिस्ट के मुताबिक कंपनी के विविध व्यावसायिक क्षेत्रों, कम वर्किंग कैपिटल साइकल के साथ मजबूत ऑपरेटिंग क्षमता और एक व्यापक वितरण नेटवर्क के कारण शेयर में बढ़त दिख सकती है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 11, 2023 पर 11:24 AM
Diwali Picks: 18 से 49% तक रिटर्न दे सकते हैं निर्मल बंग के टॉप 10 दिवाली पिक्स
Five Star Business Finance पर ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि ये शेयर 49 प्रतिशत चढ़कर 740 के स्तर तक जा सकता है फिलहाल इसका भाव 550 रुपये है

निर्मल बंग रिसर्च (Nirmal Bang Research) के एनालिस्ट्स ने इस दिवाली पर जोरदार कमाई करने के लिए अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। उनका मानना है कि इन शेयरों में दांव लगाने से इस दिवाली में निवेशकों का पोर्टफोलियो रौशन हो सकता है। निर्मल बंग रिसर्च ने एसआरएफ (SRF), आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) और एलेकॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) सहित 10 अन्य स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि संभावित रूप से ये स्टॉक्स 2023 के दिवाली सीजन में मौजूदा स्तर से बढ़ सकते हैं।

1 SRF

कंपनी के विविध व्यावसायिक क्षेत्रों, कम वर्किंग कैपिटल साइकल के साथ मजबूत ऑपरेटिंग क्षमता और एक व्यापक वितरण नेटवर्क के कारण शेयर में बढ़त दिख सकती है। एनालिस्ट के मुताबिक ये शेयर 21 प्रतिशत चढ़कर 2,637 के स्तर तक जा सकता है। इसका वर्तमान भाव 2182 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें