Stanbik Agro IPO Listing: स्टैनबिक एग्रो की 19 दिसंबर को BSE SME पर लिस्टिंग शानदार रही। शेयर लगभग 6 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 31.75 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही यह 5 प्रतिशत उछला और 33.33 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। IPO प्राइस 30 रुपये प्रति शेयर था। स्टैनबिक एग्रो लिमिटेड एग्रीकल्चरल कमोडिटीज की मैन्युफैक्चरिंग, होलसेलिंग और सप्लाई का काम करती है।
