Star Cement Share: स्टार सीमेंट के शेयरों में आज 4 दिसंबर को करीब 14 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.97 फीसदी की बढ़त के साथ 205.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट द्वारा कंपनी के अधिग्रहण की योजनाओं के चलते आज इसके शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ स्टार सीमेंट का मार्केट कैप बढ़कर 8,322.07 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 255.95 रुपये और 52-वीक लो 162.30 रुपये है।