Stock Crash: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया कराने वाली डेल्हीवरी के शेयरों में आज भी बिकवाली का दबाव दिख रहा है। टूटकर इसके शेयर आईपीओ प्राइस से आधे भाव पर आ गए हैं। हालांकि प्रतिद्वंद्वी ईकॉम एक्सप्रेस (Ecom Express) के अधिग्रहण के ऐलान पर ब्रोकरेज इसके शेयरों को लेकर पॉजिटिव है। इस अधिग्रहण पर 7 अप्रैल को शेयर इंट्रा-डे में 5 फीसदी से अधिक उछल गए थे। हालांकि फिर उसके बाद आज लगातार दूसरे दिन शेयर दबाव में हैं। एक कारोबारी दिन पहले यह 7 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुआ था। आज इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 3.62 फीसदी फिसलकर 239.80 रुपये तक आ गया था। दिन के आखिरी में यह 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ 243.40 रुपये (Delhivery Share Price) पर बंद हुआ है। डेल्हीवरी को कवर करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 18 ने इसे खरीदारी और 6 ने होल्ड रेटिंग दी है।