Get App

Droneacharya Shares: ड्रोन कंपनी के शेयर दो दिन में 36% क्रैश, लगा लोअर सर्किट, IPO फंड में हेरफेर का आरोप

Droneacharya Aerial Shares: ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों में मंगलवार 2 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 36 प्रतिशत तक टूट चुका है। यह गिरावट कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ सेबी (Sebi) की ओर से जारी एक आदेश के बाद आया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 6:35 PM
Droneacharya Shares: ड्रोन कंपनी के शेयर दो दिन में 36% क्रैश, लगा लोअर सर्किट, IPO फंड में हेरफेर का आरोप
Stock Crash: ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस ने दिसंबर 2022 में अपना IPO लॉन्च किया था

Droneacharya Aerial Shares: ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों में मंगलवार 2 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 36 प्रतिशत तक टूट चुका है। जबकि तीसरे दिन ड्रोनाचार्य के शेयर 5.59 फीसदी गिरकर 34.28 रुपए पर बंद हुए हैं। यह गिरावट कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ सेबी (Sebi) की ओर से जारी एक आदेश के बाद आया।

सेबी (Sebi) ने कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ आईपीओ के जरिए जुटाई रकम के संभावित गलत इस्तेमाल और कुछ दूसरे मामलों को लेकर एक आदेश जारी किया है। इसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह तगड़ी गिरावट देखी गई। इसके साथ ही कंपनी का कुल मार्केट कैप अब घटकर 87.10 करोड़ रुपये पर आ गया है।

क्या है पूरा मामला?

ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस ने शेयर बाजार को भेजी एक सूचना में बताया कि SEBI ने उसके IPO फंड्स के इस्तेमाल और कुछ प्रोसीजरल अनियमितताओं को लेकर आदेश जारी किया है। SEBI ने कंपनी पर ₹10 लाख और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतीक श्रीवास्तव और डायरेक्टर निकिता श्रीवास्तव पर ₹20-20 लाख का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही इन दोनों डायरेक्टरों को दो साल के लिए शेयर मार्केट से बैन कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें