Droneacharya Aerial Shares: ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों में मंगलवार 2 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 36 प्रतिशत तक टूट चुका है। जबकि तीसरे दिन ड्रोनाचार्य के शेयर 5.59 फीसदी गिरकर 34.28 रुपए पर बंद हुए हैं। यह गिरावट कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ सेबी (Sebi) की ओर से जारी एक आदेश के बाद आया।
