आपने कुछ ही महीनों में एक शेयर की वैल्यू दो गुनी, तीन गुनी होते देखी होगी। लेकिन, एक डॉलर में खरीदे गए स्टॉक्स की वैल्यू चढ़कर 2,752 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने के बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा। इतना ही नहीं, पीक के दौरान इन स्टॉक्स की वैल्यू 22,700 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। अब सेबी इस मामले की जांच कर रहा है। यह मामला एलएस इंडस्ट्रीज (LSIL) से जुड़ा है। यह कंपनी 1993 में बनी थी। खास बात यह कि इस वित्त वर्ष में दो तिमाहियों में इस कंपनी का रेवेन्यू जीरो रहा है। सेबी ने जांच में पाया है कि पिछले साल जुलाई से सितंबर के बीच इस कंपनी के शेयर का प्राइस 22.50 रुपये से 267 रुपये पहुंच गया।