Get App

इस स्टॉक ने सिर्फ 2 महीने में दिया 1089% रिटर्न, SEBI अब कर रहा मामले की जांच

एलएस इंडस्ट्रीज (LSIL) के शेयर की कीमत 23 जुलाई, 2024 से 27 सितंबर, 2024 के बीच22.50 रुपये से 267 रुपये पहुंच गई थी। यह सिर्फ दो महीने में 1089 फीसदी का रिटर्न है। SEBI ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कई तरह की गड़बड़ियां पाए जाने के बाद रेगुलेटर ने 11 फरवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 5:28 PM
इस स्टॉक ने सिर्फ 2 महीने में दिया 1089% रिटर्न, SEBI अब कर रहा मामले की जांच
SEBI ने एलएस इंडस्ट्रीज, JPP और मामले से जुड़े चार एनटिटीज की मार्केट एक्टिविटीज पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

आपने कुछ ही महीनों में एक शेयर की वैल्यू दो गुनी, तीन गुनी होते देखी होगी। लेकिन, एक डॉलर में खरीदे गए स्टॉक्स की वैल्यू चढ़कर 2,752 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने के बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा। इतना ही नहीं, पीक के दौरान इन स्टॉक्स की वैल्यू 22,700 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। अब सेबी इस मामले की जांच कर रहा है। यह मामला एलएस इंडस्ट्रीज (LSIL) से जुड़ा है। यह कंपनी 1993 में बनी थी। खास बात यह कि इस वित्त वर्ष में दो तिमाहियों में इस कंपनी का रेवेन्यू जीरो रहा है। सेबी ने जांच में पाया है कि पिछले साल जुलाई से सितंबर के बीच इस कंपनी के शेयर का प्राइस 22.50 रुपये से 267 रुपये पहुंच गया।

मार्केट रेगुलेटर ने अंतरिम आदेश जारी किया

SEBI के होल-टाइम अश्विनी भाटिया ने इस मामले में अंतरिम आदेश सह कारण बताओ नोटिस 11 फरवरी को जारी किया। इसमें कई बातों की चर्चा है। बीते एक साल में बगैर किसी वजह शेयर की कीमत में आई तेजी और गिरावट का भी जिक्र है। यह भी कहा गया है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति खराब थी, जिससे शेयरों की कीमतों में आए उतारचढ़ाव कंपनी की तरफ से किए गए ऐलान से मेल नहीं खाते हैं।

शेयर ट्रांसफर में FEMA के उल्लंघन की आशंका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें