Get App

सरकारी कंपनी को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, ₹1983 करोड़ तक पहुंची ऑर्डर बुक; शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: सरकारी कंपनी MIDHANI को बड़ा ऑर्डर मिला, जिससे इसकी कुल ऑर्डर बुक ₹1,983 करोड़ पर पहुंच गई है। इससे कंपनी के शेयरों में हलचल दिख सकती है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 7:00 PM
सरकारी कंपनी को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, ₹1983 करोड़ तक पहुंची ऑर्डर बुक; शेयरों पर रहेगी नजर
MIDHANI के शेयर सोमवार को 1.74% की तेजी के साथ 407.50 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: मेटल और मेटल अलॉय (Metal Alloys) बनाने वाली सरकारी कंपनी मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) को ₹136 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। अब कंपनी की ओपन ऑर्डर बुक अब लगभग ₹1,983 करोड़ तक पहुंच गई है। इस साल की शुरुआत में CNBC-TV18 से बातचीत में कंपनी के चेयरमैन और एमडी एन गौरी शंकर राव ने कहा था कि FY26 में कंपनी को ज्यादा प्रोडक्शन ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जो टर्नओवर बढ़ाने में मदद करेंगे। खासकर नेवल और एयरोस्पेस सेक्टर से।

MIDHANI के शेयरों का हाल

MIDHANI के शेयर सोमवार को 1.74% की तेजी के साथ 407.50 रुपये पर बंद हुए। पिछले 5 कारोबारी सत्र में स्टॉक 7.80% ऊपर गया है। इसने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 55.26% का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 18.87% बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक का हाई 469.00 रुपये और लो-लेवल 226.93 रुपये है। MIDHANI का मार्केट कैप 7.63 हजार करोड़ रुपये है।

जून तिमाही के नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें