Stock in Focus: मेटल और मेटल अलॉय (Metal Alloys) बनाने वाली सरकारी कंपनी मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) को ₹136 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। अब कंपनी की ओपन ऑर्डर बुक अब लगभग ₹1,983 करोड़ तक पहुंच गई है। इस साल की शुरुआत में CNBC-TV18 से बातचीत में कंपनी के चेयरमैन और एमडी एन गौरी शंकर राव ने कहा था कि FY26 में कंपनी को ज्यादा प्रोडक्शन ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जो टर्नओवर बढ़ाने में मदद करेंगे। खासकर नेवल और एयरोस्पेस सेक्टर से।