Get App

Market insight : खपत से जुड़े शेयरों के दम पर बाजार में बनी रहेगी तेजी, IT और कैपेक्स से जुड़ी कंपनियों में देखने को मिल सकती है सुस्ती

Stock Market News : व्यापक आधार वाली तेजी के चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन 465 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो रिकॉर्ड हाई से सिर्फ 2.7 फीसदी नीचे है। BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 11 महीने के हाई पर नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 11:15 AM
Market insight : खपत से जुड़े शेयरों के दम पर बाजार में बनी रहेगी तेजी, IT और कैपेक्स से जुड़ी कंपनियों में देखने को मिल सकती है सुस्ती
एक्सपर्टस की राय है कि यूएस फेड के नकदी बढ़ाने के प्रयासों,ट्रेड वार्ता में होने वाली प्रगति और सेक्टर स्पेसिफिक मज़बूती के दम पर बाजार में आगे भी तेजी देखने को मिलेगी

Markets : सितंबर की शुरुआत से इक्विटी बाजार में दिखाई देने वाली मजबूत तेजी के कारण भारत का मार्केट कैप 11 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। बीएसई-लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 465 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। यह स्तर आखिरी बार 3 अक्टूबर 2024 को देखने को मिला था। यह आंकड़ा 27 सितंबर 2024 को देखने को मिले रिकॉर्ड हाई से केवल 2.7 फीसदी कम है। सितंबर की शुरुआत से अब तक निवेशकों ने लगभग 20 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू जोड़ी है जो सभी सेक्टरों में निवेशकों की मजबूत भागीदारी का संकेत है।

बाजार में आई बढ़त काफी व्यापक रही है। लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में एक साथ तेजी आई है। इस महीने अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में 3.6-3.6 फीसदी की तेजी आई है। इसके चलते ये इंडेक्स 26 सितंबर 2024 के रिकॉर्ड हाई से केवल 3.6 फीसदी दूर रह गए हैं।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 4.7 फीसदी चढ़ा है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 6 फीसदी बढ़ा है। सरकारी कंपनियों के शेयरों ने इस तेजी को लीड किया है। जिससे बीएसई पीएसयू इंडेक्स 7.5 फीसदी ऊपर नजर आ रहा है। दूसरे सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई ऑटो में 9 फीसदी,तेल एवं गैस में 4.5 फीसदी और बीएसई 500 (एक ब्रॉडर मार्केट इंडीकेट) में इस दौरान 5 फीसदी की तेजी आई है।

भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता में प्रगति को लेकर बढ़ी उम्मीद और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती इस तेजी को ईंधन मिल रहा है। मजबूत घरेलू मांग, सरकार द्वारा जीएसटी में कटौती और ईंधन खपत में मजबूती के रुझान से ऑटो और एनर्जि शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें