Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले 7 दिनों से लगातार जारी तेजी पर गुरुवार 24 अप्रैल को ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 315 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 24,250 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया। इसके चलते निवेशकों को आज दिन भर में करीब 84,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। आज के कारोबार में लगभग सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखा गया। हालांकि मेटल और फार्मा जैसे कुछ चुनिंदा सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, जबकि FMCG और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट रही। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग फ्लैट रहे और इनमें मामूली तेजी देखने को मिली।