Get App

Stocks Markets: शेयर बाजार की सात दिनों की रैली थमी, सेंसेक्स 315 अंक टूटा, निवेशकों के ₹84,000 करोड़ डूबे

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले 7 दिनों से लगातार जारी तेजी पर गुरुवार 24 अप्रैल को ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 315 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 24,250 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया। इसके चलते निवेशकों को आज दिन भर में करीब 84,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ

Vikrant singhअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 4:17 PM
Stocks Markets: शेयर बाजार की सात दिनों की रैली थमी, सेंसेक्स 315 अंक टूटा, निवेशकों के ₹84,000 करोड़ डूबे
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 429.63 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले 7 दिनों से लगातार जारी तेजी पर गुरुवार 24 अप्रैल को ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 315 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 24,250 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया। इसके चलते निवेशकों को आज दिन भर में करीब 84,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। आज के कारोबार में लगभग सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखा गया। हालांकि मेटल और फार्मा जैसे कुछ चुनिंदा सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, जबकि FMCG और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट रही। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग फ्लैट रहे और इनमें मामूली तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 315.06 अंक या 0.39 फीसदी गिरकर 79,801.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 82.25 अंक या 0.34 फीसदी टूटकर 24,246.70 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹84,000 करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 23 अप्रैल को घटकर 429.63 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 22 अप्रैल को 430.47 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 84,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 84,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें