बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि एफआईआई ने 7 करोड़ ही सही लेकिन बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी तो की है। 3 दिनों से स्क्रीन पर एक राहत मिली है। आज और कल काफी FIIs छुट्टी पर होंगे। दिसंबर में FIIs लंबी छुट्टी पर जाते हैं। आज अगर क्लोजिंग अच्छी मिली तो FIIs शॉर्ट भी कवर करेंगे। अभी भी इस रैली में किसी को भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि Market breadth लगातार काफी बढ़िया रही है।
