Get App

Stock Market: बाजार में सब ठीक, मौजूदा स्तर पर खरीदें,रिस्क-रिवॉर्ड है बेहतर- अनुज सिंघल

पिछले गुरुवार को हमने 26,200-26,250 पर मुनाफावसूली का नजरिया लिया था। वहां से निफ्टी अब गिरकर 25,960 तक आ गया है । यहीं पर निफ्टी का 10 DEMA है। 25,800 पर सबसे अहम 20 DEMA है। आमतौर पर चढ़ते बाजार में ये जोन खरीदारी का होता है। मौजूदा स्तर पर खरीदें और 25,800 का टाइट SL लगा दें

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 8:48 AM
Stock Market: बाजार में सब ठीक, मौजूदा स्तर पर खरीदें,रिस्क-रिवॉर्ड है बेहतर- अनुज सिंघल
Stock Market: बैंक निफ्टी की बेसिक रेंज 58,650-59,150 पर है। खरीदारी का बेस्ट जोन 58,700-58,800 पर है

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

पिछले गुरुवार को हमने 26,200-26,250 पर मुनाफावसूली का नजरिया लिया था। वहां से निफ्टी अब गिरकर 25,960 तक आ गया है । यहीं पर निफ्टी का 10 DEMA है। 25,800 पर सबसे अहम 20 DEMA है। आमतौर पर चढ़ते बाजार में ये जोन खरीदारी का होता है। मौजूदा स्तर पर खरीदें और 25,800 का टाइट SL लगा दें। ऑल टाइम हाई के करीब जाकर थोड़ा फिसलना लाजमी है। लेकिन कोई वजह नहीं है कि इस बार नया हाई नहीं निकलें। रिस्क-रिवॉर्ड आपके पक्ष में है। यहां से 150 अंक गिर सकते हैं और चलने के लिए 450 अंक का जोन है।

बाजार: आज के संकेत

आज NSE की नवंबर मंथली एक्सपायरी है। निफ्टी, बैंक निफ्टी और शेयरों की आज एक्सपायरी है। निफ्टी में अब तक 53% और बैंक निफ्टी में 48% रोलओवर हुआ है। FII अब भी 86% शॉर्ट पोजीशन पर हैं। बाजार ने फिर से अच्छी खबरों के बावजूद चलना बंद कर दिया है। बाजार के लिए अब यहां से 2 बड़े ट्रिगर बाकी हैं। पहला है RBI का रेट कट का फैसला जो 5 दिसंबर को आएगा। दूसरा है US फेड का रेट कट का फैसला जो 10 दिसंबर को आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें