Sensex-Nifty Crashes: अमेरिकी फेड ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है, फिर भी दुनिया भर में भारी बिकवाली के बीच घरेलू मार्केट भी ढह गए। अमेरिकी फेड ने अगले साल 2025 में सिर्फ दो रेट कट के संकेत दिए तो मार्केट क्रैश कर गया। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया और डॉलर का भाव पहली बार 85 रुपये के पार चला गया। इन वजहों से सेंसेक्स टूटकर 79000 के करीब आ गया और निफ्टी भी 23900 के नीचे आ गया है। सेक्टरवाइज बात करें तो हाहाकार मचा हुआ है और एफएमसीजी को छोड़ सभी के इंडेक्स में 2 फीसदी तक की गिरावट है जबकि एफएमसीजी का निफ्टी इंडेक्स भी लगभग फ्लैट ही है।