Get App

Sensex-Nifty Crashes: अमेरिकी फेड ने घटाई ब्याज दरें, फिर भी डूबे निवेशकों के ₹5 लाख करोड़, सेंसेक्स में 1162 अंकों की गिरावट

Sensex-Nifty Crashed: लगातार तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स-निफ्टी 2 फीसदी से अधिक टूटा थे और आज यह और टूट गया। अमेरिकी फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल के संकेतों पर मार्केट ऐसा ढहा कि दुनिया भर के अधिकतर बाजार लाल हो गए। सेंसेक्स-निफ्टी की बात करें तो रिकॉर्ड हाई से ये करीब 9 फीसदी नीचे आ चुके हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 9:34 AM
Sensex-Nifty Crashes: अमेरिकी फेड ने घटाई ब्याज दरें, फिर भी डूबे निवेशकों के ₹5 लाख करोड़, सेंसेक्स में 1162 अंकों की गिरावट
एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 502.25 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 80,182.20 और निफ्टी 0.56% यानी 137.15 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ था।

Sensex-Nifty Crashes: अमेरिकी फेड ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है, फिर भी दुनिया भर में भारी बिकवाली के बीच घरेलू मार्केट भी ढह गए। अमेरिकी फेड ने अगले साल 2025 में सिर्फ दो रेट कट के संकेत दिए तो मार्केट क्रैश कर गया। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया और डॉलर का भाव पहली बार 85 रुपये के पार चला गया। इन वजहों से सेंसेक्स टूटकर 79000 के करीब आ गया और निफ्टी भी 23900 के नीचे आ गया है। सेक्टरवाइज बात करें तो हाहाकार मचा हुआ है और एफएमसीजी को छोड़ सभी के इंडेक्स में 2 फीसदी तक की गिरावट है जबकि एफएमसीजी का निफ्टी इंडेक्स भी लगभग फ्लैट ही है।

ओवरऑल बात करें तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.93 लाख करोड़ रुपये गिर गया यानी निवेशकों की दौलत 5.93 लाख करोड़ रुपये डूब गई है। फिलहाल सेंसेक्स 808.36 प्वाइंट्स यानी 1.01% फीसदी की गिरावट के साथ 79,373.84 और निफ्टी 247.15 प्वाइंट्स यानी 1.02% फीसदी की फिसलन के साथ 23,951.70 पर है। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1162 प्वाइंट्स और निफ्टी 328 अंक टूट गया था।

निवेशकों की दौलत में 5.93 लाख करोड़ रुपये की गिरावट

एक कारोबारी दिन पहले यानी 18 दिसंबर 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,52,60,266.79 करोड़ रुपये था। आज यानी 19 दिसंबर 2024 को मार्केट खुलते ही गिरकर यह 4,46,66,491.27 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 5,93,775.52 करोड़ रुपये घट गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें