Get App

Stock Market Rise: शेयर बाजार में बुल्स की वापसी! इन 5 कारणों से झूमे निवेशक, सेंसेक्स ने 740 अंकों की भरी उड़ान

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजार ने 10 दिनों की गिरावट के बाद आज 5 मार्च को जबरदस्त छलांग लगाई। निवेशकों की निचले स्तर पर खरीदारी और एशियाई बाजारों में मजबूती के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में 1% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 828 अंक बढ़कर 73,817.93 के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट एनालिस्ट्स ने बताया कि शेयर बाजार की इस तेजी के पीछे 5 प्रमुख कारण रहे-

Vikrant singhअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 3:44 PM
Stock Market Rise: शेयर बाजार में बुल्स की वापसी! इन 5 कारणों से झूमे निवेशक, सेंसेक्स ने 740 अंकों की भरी उड़ान
Share Market Rally: निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 2% तक बढ़ गए

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजार ने 10 दिनों की गिरावट के बाद आज 5 मार्च को जबरदस्त छलांग लगाई। निवेशकों की निचले स्तर पर खरीदारी और एशियाई बाजारों में मजबूती के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में 1% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740 अंक बढ़कर 73,730 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 255 अंकों की उड़ान भरकर 22,337 के स्तर पर बंद हुआ। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू आज करीब 8 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सेंसेक्स पर टाटा स्टील, M&M, HCL टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, NTPC, इंफोसिस,TCS और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।

मार्केट एनालिस्ट्स ने बताया कि शेयर बाजार की इस तेजी के पीछे 5 प्रमुख कारण रहे-

1. अमेरिका से टैरिफ राहत के संकेत

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे सबसे अहम कारण अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक के बयान को माना जा रहा है। लुटनिक ने संकेत दिए हैं कि ट्रंप प्रशासन जल्द ही मैक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ को कुछ कम कर सकता है। इस घोषणा से ग्लोबल व्यापार में अस्थिरता कम होने की उम्मीद बढ़ी है, जिससे बाजार को सहारा मिला। लुटकिन ने कहा कि टैरिफ को कुछ मानकों के आधार पर एडजस्ट किया जा सकता है, जिसके चलते ट्रेड को जारी बातचीत फ्लैक्सिबल बनी रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें