Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजार ने 10 दिनों की गिरावट के बाद आज 5 मार्च को जबरदस्त छलांग लगाई। निवेशकों की निचले स्तर पर खरीदारी और एशियाई बाजारों में मजबूती के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में 1% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740 अंक बढ़कर 73,730 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 255 अंकों की उड़ान भरकर 22,337 के स्तर पर बंद हुआ। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू आज करीब 8 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सेंसेक्स पर टाटा स्टील, M&M, HCL टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, NTPC, इंफोसिस,TCS और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।
