Market Closed on Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के मौके पर घरेलू स्टॉक मार्केट में आज कोई कारोबार नहीं होगा। वहीं कमोडिटी मार्केट की बात करें तो मॉर्निंग सेशन में भी यहां भी कारोबार बंद रहेगा लेकिन इवनिंग सेशन में कमोडिटी मार्केट में कारोबार खुला रहेगा यानी कि शाम 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक कच्चे तेल, नेचुरल गैस इत्यादि जैसी कमोडिटीज की ट्रेडिंग खुली रहेगी। अब स्टॉक मार्केट में सामान्य रूप से गुरुवार 28 अगस्त को कारोबार शुरू होगा और कमोडिटी मार्केट भी मॉर्निंग सेशन में सामान्य रूप से 28 अगस्त को खुलेगा। 28 अगस्त को निफ्टी 50, बैंक निफ्टी और मिडकैप निफ्टी जैसे एनएसई के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी होगी और साथ ही में स्टॉक्स के भी मंथली डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी है।