Get App

गणेश चतुर्थी के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद, इवनिंग सेशन में होगी कमोडिटीज में ट्रेडिंग

Market Closed on Ganesh Chaturthi: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज गणेश चतुर्थी के मौके पर कोई कारोबार नहीं होगा लेकिन कमोडिटी मार्केट इवनिंग सेशन में खुला रहेगा। अब मार्केट में सामान्य रूप से गुरुवार 28 अगस्त को कारोबार शुरू होगा। चेक करें कि दुनिया भर के स्टॉक मार्केट की क्या स्थिति है और भारतीय मार्केट की क्या स्थिति है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 8:23 AM
गणेश चतुर्थी के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद, इवनिंग सेशन में होगी कमोडिटीज में ट्रेडिंग
Market Closed on Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के मौके पर घरेलू स्टॉक मार्केट में आज कोई कारोबार नहीं होगा।

Market Closed on Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के मौके पर घरेलू स्टॉक मार्केट में आज कोई कारोबार नहीं होगा। वहीं कमोडिटी मार्केट की बात करें तो मॉर्निंग सेशन में भी यहां भी कारोबार बंद रहेगा लेकिन इवनिंग सेशन में कमोडिटी मार्केट में कारोबार खुला रहेगा यानी कि शाम 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक कच्चे तेल, नेचुरल गैस इत्यादि जैसी कमोडिटीज की ट्रेडिंग खुली रहेगी। अब स्टॉक मार्केट में सामान्य रूप से गुरुवार 28 अगस्त को कारोबार शुरू होगा और कमोडिटी मार्केट भी मॉर्निंग सेशन में सामान्य रूप से 28 अगस्त को खुलेगा। 28 अगस्त को निफ्टी 50, बैंक निफ्टी और मिडकैप निफ्टी जैसे एनएसई के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी होगी और साथ ही में स्टॉक्स के भी मंथली डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी है।

भारतीय स्टॉक मार्केट की क्या है स्थिति?

गणेश चतुर्थी के मौके पर भारतीय स्टॉक मार्केट में आज कारोबार बंद है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव दिखा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल की खरीदारी के चलते भारत पर जो अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, उसकी डेडलाइन 27 अगस्त थी तो बुधवार 26 अगस्त को मार्केट धड़ाम से गिर गया था।

एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 849.37 प्वाइंट्स यानी 1.04% की फिसलन के साथ 80,786.54 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 255.70 प्वाइंट्स यानी 1.02% की गिरावट के साथ 24,712.05 पर बंद हुआ था। सेक्टरवाइज बात करें तो सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी ही ग्रीन जोन में रहा और वह भी 0.91% की बढ़त के साथ। वहीं निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में 1% से अधिक गिरावट रही। निफ्टी रियल्टी समेत कुछ में तो 2% से अधिक गिरावट रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें