Stock Market Closing Bell: मंथली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ा। मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल और दिग्गज कंपनियों की उम्मीद से कमजोर तिमाही के साथ मिलकर इसने बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) को आज एक फीसदी से अधिक तोड़ दिया। दिन के आखिरी में निफ्टी 264.90 प्वाइंट्स यानी 1.39% की गिरावट के साथ 18857.25 और सेंसेक्स 900.91 प्वाइंट्स यानी 1.41% की गिरावट के साथ 63148.15 पर बंद हुआ है।
मार्केट की इस भगदड़ में आज निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए। छह कारोबारी दिनों में गिरावट से निवेशकों के 17.61 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं। वहीं सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स आज रेड जोन में हैं। निफ्टी बैंक 1.29 फीसदी टूटा है।
निवेशकों ने गंवाए 3.02 लाख करोड़ रुपये
बाजार की तेज गिरावट के चलते निवेशकों को आज भारी घाटा हुआ। एक कारोबारी दिन पहले यानी 25 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 309.22 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 26 अक्टूबर 2023 को यह गिरकर 306.21 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी में आज 3.01 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
Sensex के सिर्फ 5 शेयर ग्रीन जोन में बंद
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से सिर्फ 5 ही आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें भी सिर्फ एक्सिस बैंक में 1 फीसदी से अधिक तेजी रही। वहीं दूसरी तरफ आज एमएंडएम, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट में सबसे अधिक गिरावट रही। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3800 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 1422 में तेजी रही, 2235 में गिरावट और 143 में कोई बदलाव ही नहीं हुआ। वहीं 78 शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई छू लिया और 104 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 13 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 6 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।