Credit Cards

Stock Market Closing Bell: 901 प्वाइंट्स टूट गया Sensex, भगदड़ में डूबे निवेशकों के ₹3 लाख करोड़

Stock Market Closing Bell: मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल और दिग्गज कंपनियों की उम्मीद से कमजोर तिमाही के एक और बड़ी वजह के चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज एक फीसदी से अधिक टूट गया। दिन के आखिरी में निफ्टी 18900 के नीचे और सेंसेक्स 901 प्वाइंट्स टूटकर बंद हुआ है। मार्केट की इस भगदड़ में आज निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए

अपडेटेड Oct 26, 2023 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
स्टॉक मार्केट में आज लगातार छठे दिन गिरावट का दबाव रहा। निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स आज रेड जोन में हैं।

Stock Market Closing Bell: मंथली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ा। मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल और दिग्गज कंपनियों की उम्मीद से कमजोर तिमाही के साथ मिलकर इसने बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) को आज एक फीसदी से अधिक तोड़ दिया। दिन के आखिरी में निफ्टी 264.90 प्वाइंट्स यानी 1.39% की गिरावट के साथ 18857.25 और सेंसेक्स 900.91 प्वाइंट्स यानी 1.41% की गिरावट के साथ 63148.15 पर बंद हुआ है।

मार्केट की इस भगदड़ में आज निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए। छह कारोबारी दिनों में गिरावट से निवेशकों के 17.61 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं। वहीं सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स आज रेड जोन में हैं। निफ्टी बैंक 1.29 फीसदी टूटा है।

शुरुआती एक घंटे में डूबे 5.58 लाख करोड़ रुपये, इस लेवल तक गिर सकता है Nifty


निवेशकों ने गंवाए 3.02 लाख करोड़ रुपये

बाजार की तेज गिरावट के चलते निवेशकों को आज भारी घाटा हुआ। एक कारोबारी दिन पहले यानी 25 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 309.22 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 26 अक्टूबर 2023 को यह गिरकर 306.21 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी में आज 3.01 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

लगातार छठे दिन Stock Market में गिरावट क्यों? इस एक वजह से तो और बढ़ी बिकवाली

Sensex के सिर्फ 5 शेयर ग्रीन जोन में बंद

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से सिर्फ 5 ही आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें भी सिर्फ एक्सिस बैंक में 1 फीसदी से अधिक तेजी रही। वहीं दूसरी तरफ आज एमएंडएम, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट में सबसे अधिक गिरावट रही। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

sensex 1

13 शेयर अपर सर्किट पर

बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3800 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 1422 में तेजी रही, 2235 में गिरावट और 143 में कोई बदलाव ही नहीं हुआ। वहीं 78 शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई छू लिया और 104 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 13 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 6 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।