Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में काफी गिरावट आ गई थी। निफ्टी के किसी भी सेक्टर का इंडेक्स ग्रीन नहीं था। हालांकि फिर धीरे-धीरे मार्केट ने रफ्तार पकड़ी और दिन के आखिरी में शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। मार्केट की इस तेज रिकवरी में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी कि निवेशकों की पूंजी 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
