Get App

Stock Market Closing Bell: बुल-बेयर के भिड़ंत में निवेशकों ने कमाए ₹4 लाख करोड़, Sensex-Nifty में शानदार रिकवरी

Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में काफी गिरावट आ गई थी। निफ्टी के किसी भी सेक्टर का इंडेक्स ग्रीन नहीं था। हालांकि फिर धीरे-धीरे मार्केट ने रफ्तार पकड़ी और दिन के आखिरी में शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 5:19 PM
Stock Market Closing Bell: बुल-बेयर के भिड़ंत में निवेशकों ने कमाए ₹4 लाख करोड़, Sensex-Nifty में शानदार रिकवरी
दिन के आखिरी में सेंसेक्स 277.98 प्वाइंट्स यानी 0.39 फीसदी के उछाल के साथ 71833.17 और निफ्टी 96.80 प्वाइंट्स यानी 0.45% की तेजी के साथ 21840.05 पर बंद हुआ है।

Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में काफी गिरावट आ गई थी। निफ्टी के किसी भी सेक्टर का इंडेक्स ग्रीन नहीं था। हालांकि फिर धीरे-धीरे मार्केट ने रफ्तार पकड़ी और दिन के आखिरी में शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। मार्केट की इस तेज रिकवरी में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी कि निवेशकों की पूंजी 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो इंट्रा-डे में सेंसेक्स 70800 के करीब आ गया था जबकि निफ्टी 21550 के नीचे तक आ गया था। हालांकि फिर रिकवरी के चलते दिन के आखिरी में सेंसेक्स 277.98 प्वाइंट्स यानी 0.39 फीसदी के उछाल के साथ 71833.17 और निफ्टी 96.80 प्वाइंट्स यानी 0.45% की तेजी के साथ 21840.05 पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी के सिर्फ आईटी और फार्मा शेयरों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Sensex-Nifty रिकवर होकर ग्रीन जोन में बंद, लेकिन इस कारण IT और Pharma Stocks ने नहीं लौटी खरीदारी

निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़ रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें