Stock Market Closing Bell: लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद आज निवेशकों ने राहत की सांस ली है। वैश्विक स्तर से पॉजिटिव संकेतों ने मार्केट को अच्छा सपोर्ट दिया। इसके चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज शानदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मार्केट की इस तेजी में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.07 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी निवेशकों की वेल्थ आज 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। इससे पहले तीन दिन में निवेशकों ने 6.6 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए थे।