Get App

Stock Market Crash: शेयर बाजार की इस गिरावट में क्या करें निवेशक? कैसे बचाएं अपना घाटा? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

चीन पर अमेरिका के भारी टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत सरकार ने चीन से सस्ते आयात को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रंप सरकार ने हाल ही में चीनी सामानों पर 54% तक टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि चीन अपने सस्ते उत्पादों को भारत जैसे बड़े बाजारों में डंप कर सकता है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 9:49 AM
Stock Market Crash: शेयर बाजार की इस गिरावट में क्या करें निवेशक? कैसे बचाएं अपना घाटा? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
Stock Market Crash: एक्सपर्ट्स ने यूटिलिटीज, टेलीकॉम और कंज्यूमर स्टेपल्स जैसे डिफेंसिव माने जाने वाले सेक्टर्स में निवेश की सलाह दी है

Stock Market Crash: ग्लोबल बाजारों में जारी उथल-पुथल के बीच भारतीय शेयर बाजार भी बड़ी गिरावट की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। सोमवार 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले हैं। सेंसेक्स एक झटके में 4,000 क्रैश हो गया, जिससे निवेशकों में त्राहिमाम मच गया। GIFT निफ्टी भी 900 अंकों तक गिर गया। अमेरिकी बाजारों में भी गुरुवार और शुक्रवार को भारी बिकवाली देखने को मिली, जिससे निवेशकों की चिंता और बढ़ गई है।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि शेयर बाजार की इस गिरावट में निवेशकों को क्या करना चाहिए? लगातार हो रहे घाटे के बीच अपने पोर्टफोलियो को कैसे मैनेज करें? और आगे क्या संभावनाएं हैं? इस पर मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley), नोमुरा (Nomura) और CLSA के विशेषज्ञों ने अहम सलाह दी है।

Morgan Stanley: पूरी तरह से डिफेंसिव हो जाएं

मॉर्गन स्टैनली के एनालिस्ट्स जोनाथन गार्नर कहा कि कि मौजूदा ग्लोबल हालात को देखते हुए निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को पूरी तरह डिफेंसिव मोड में रखना चाहिए। गार्नर ने कहा, “हमारी यूएस इकनॉमिक टीम का मानना है कि मंदी का खतरा अब काफी बढ़ चुका है और फेडरल रिजर्व की नीतियों में तेजी से राहत मिलने की संभावना कम है, खासकर टैरिफ और महंगाई के दबाव को देखते हुए,”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें